Pages

छात्राओं को पुस्तकालय के उपयोग के लिए किया प्रेरित

लखनऊ। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में पुस्तकालय परिषद द्वारा एक पुस्तकालय अभिविन्यास कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय की समस्त बीए प्रथम वर्ष, बीएससी प्रथम वर्ष, बीकॉम प्रथम वर्ष, MA एवं एमएससी प्रथम वर्ष की लगभग 300 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की पुस्तकालय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें e-resources के बारे में बताया गया। समस्त छात्राओं को INFLIBNET की NList साइट पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु स्टेप बाय स्टेप सूचना उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही NList पर विभिन्न प्रकार के यह ए बुक्स एवं ई-जर्नल्स आदि को किस प्रकार सर्च कर सकते हैं एवं डाउनलोड इत्यादि को भी बताया गया। साथ ही नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी एनडीएल के बारे में भी बताया गया जो समस्त छात्राओं को सरकार द्वारा फ्री ऑफ कॉस्ट e-resources की सुविधा प्रदान करता है। इसमें महाविद्यालय की लगभग 55 छात्राओं ने ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया एवं सूचना को भी किस प्रकार डाउनलोड करते हैं यह भी सीखा। 

इसके अतिरिक्त ई रिसोर्सेस के क्रम में महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. शरद कुमार वैश्य ने उत्तर प्रदेश डिजिटल लाइब्रेरी पोर्टल के बारे में भी सूचना को उपलब्ध कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार लखनऊ विश्वविद्यालय एवं लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं टीचर्स ने वीडियो और ऑडियो एवं लेक्चर वेबसाइट पर अपलोड किया है, जो कि छात्राएं मेजर माइनर सर्च के द्वारा अपने टॉपिक से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही न्यू एज पब्लिकेशन से आए मोहम्मद इश्तियाक एवं रोहन द्वारा इबुक्स का एक माह का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया और यूजर आईडी पासवर्ड देकर छात्राओं को सर्च करना आदि समझाया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने समस्त छात्राओं को पुस्तकालय के अधिकतम उपयोग हेतु प्रेरित किया और e-resources को पढ़ने की सलाह दी। अंत में पुस्तकालय अभिविन्यास कार्यक्रम में 14 छात्रों ने अपना नाम लाइब्रेरी काउंसिल हेतु दिया। जिनमें अर्पिता रावत, वर्तिका मौर्य, सृष्टि विश्वकर्मा, रुचि मिश्रा, सिद्धि यादव, खुशी विश्वकर्मा, कविता, शिवांगी, मोनिका इत्यादि छात्राएं का नाम पुस्तकालय परिषद हेतु चयनित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ