Pages

अभिभावक और शिक्षक के बीच बेहतर तालमेल होना जरुरी

लखनऊ। छात्राओं के अभिभावको और माता पिता की भी ज़िम्मेदारी होती है कि वो समय समय पर महाविद्यालय से सम्पर्क करते रहें, इससे छात्राओं की प्रगति के विषय में पता चलता रहता है। साथ ही छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति सजग होकर अपने शिक्षकों और अभिभावको से खुलकर चर्चा करनी चाहिये। अपनी परेशानियों और आवश्यकताओं के बारे में भी बताना चाहिए। उक्त विचार शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में आयोजित एक दिवसीय शिक्षक अभिभावक बैठक में प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने व्यक्त किए।

बैठक के समन्वयक डा. जय प्रकाश वर्मा ने कहाकि अभिभावक और शिक्षक के बीच बेहतर तालमेल होना जरुरी होता है इससे वास्तव में छात्रा की समस्या का निदान होता है। कभी कभी बच्चे जो बाते अपने अभिभावको से नहीं कह पाते उन्हें शिक्षक के सामने कह देते हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने उपस्थित होकर अपनी बात कही। अनेक अभिभावको द्वारा आर्थिक समस्या, पुस्तकों की समस्या आदि के बारे में बताया गया, जिसका कार्य स्थल पर ही निराकरण करने का प्रयास किया गया।

इस अवसर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शुक्ला ने सुझाव दिया कि आर्थिक रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली छात्राओं की सहायता के लिए समाज के सम्पन्न और जागरुक वर्ग को आगे आना चाहिये। कार्यक्रम में समिति के सदस्य डा. शरद वैश्य, डा. सपना जयसवाल, डा. क्रांति सिंह, डा. राहुल पटेल सहित सभी प्राध्यापक व कार्यालय कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ