Pages

गाय व कुत्ता पालना महंगा, बिना अनुमति नहीं खोल सकेंगे पेट्स क्लीनिक व ब्रीडिंग सेंटर

लखनऊ। चुनावी बेला पर खड़ी शहर की स्थानीय सरकार ने नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए कार्यकारिणी में कई प्रस्तावों को पास किया था। गुरुवार को सदन ने भी सभी फैसलों को मंजूरी प्रदान कर दी। इससे शहर में गाय व श्वान पालना महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही अवैध रूप से शहर में पेट्स क्लीनिक, पेट्स शॉप, ब्रीडिंग सेंटर व डायग्नोस्टिक लैब आदि खोलने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेना होगा। इसकी भी दरें तय की गयी हैं। वहीं, आवासीय, व्यावसायिक व समूह आवास बनाने के लिए नक्शा पास कराने के लिए नगर निगम से एनओसी मिलना भी महंगा हो गया है। अनापत्ति के लिए निरीक्षक शुल्क, अंबार व सुदृढ़ीकरण शुल्क की दरें भी बढ़ा दी हैं। बडेÞ व छोटे विदेशी नस्ल केश्वानों का लाइसेंस शुल्क 1000 रुपये सालाना किया गया है। भारतीय नस्ल के देशी ब्रीड के श्वानों को पालने के लिए सिर्फ 500 रुपये ही देने होंगे। इसी तरह अब एक घर में दो श्वान पालने का ही लाइसेंस दिया जाएगा। इसके साथ ही अगर पड़ोसी ने कुत्ता पालने का विरोध किया तो लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है। 

बिना लाइसेंस नहीं चला सकेंगे पेट्स शॉप, क्लीनिक

पेट्स क्लीनिक (सलाना शुल्क) केवल पालतू पशु उपचार के लिए पांच हजार रुपये, पेट्स ब्रीडिंग सेंटर (अधिकतम तीन बेड) 10,000 रुपये, पांच बेड तक 15 हजार रुपये, पेट शाप 10,000 रुपये, पेट स्टोर 10,000 रुपये, वेटरीनरी डाग्योनेस्टिक लैब 10,000 रुपये, पेट क्लीनिक और पेट स्टोर 10,000 रुपये, पेट क्लीनिक, पेट स्टोर और वेटरीनरी डाग्योनेस्टिक लैब 20,000 रुपये, पेट के्रच 10,000 रुपये प्रति वर्ष शुल्क देना होगा। 

गाय पालने के लिए लाइसेंस शुल्क 500 रुपये

नगर निगम सीमा में निजी उपयोग के लिए एक व्यक्ति दो दुधारु गाय पाल पाल सकता है। इसके लिए नगर निगम से 500 रुपये में लाइसेंस जारी करेगा। 

निरीक्षण, अंबार, सुदृढ़ीकरण शुल्क की दरें बढ़ी

शासनादेश के अनुरूप निरीक्षण शुल्क 20 रुपये प्रति मीटर, अम्बार शुल्क 40 रुपये प्रति मीटर और सुदृढ़ीकरण शुल्क 192 रुपये प्रतिमीटर किये जाने का निर्णय लिया गया।

------------

पोस्टर लगाकर शहर को बदरंग करना पडेगा महंगा


शहर में जगह जगह सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने पर नगर निगम जुर्माना वसूलता है। पहली बार मे 20 हजार रुपये एवं उसके बाद प्रतिदिन के हिसाब से 1000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। 


झूलेलाल पार्क के आवंटन का किराया बढ़ा

झूलेलाल पार्क को विभिन्न व्यावसायिक, सामाजिक व धार्मिक आयोजन के लिए आवंटित किया जाता है। सामाजिक आयोजन के लिए 5000 रुपये प्रतिदिन, सरकारी गैर व्यवसायिक आयोजन के लिए 10,000 रुपये प्रतिदिन, सरकारी व्यावसायिक आयोजन के लिए 25,000 रुपये प्रतिदिन तथा व्यावसायिक आयोजन के लिए 2 लाख रुपये रुपये प्रतिदिन का शुल्क निर्धारित किया गया। साथ ही यदि 15 दिन से अधिक व्यावसायिक आयोजन के लिए पार्क की बुकिंग कराने पर ई-टेंडर के माध्यम से आवंटन किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ