Pages

बाल निकुंज : शिक्षण कार्य शुरू करने के पहले स्टूडेंट्स के इमोशन पर ध्यान दें टीचर

लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी बेलीगारद शाखा के शिव सहाय जी सभागार में रविवार को टीचर्स टीचिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में बाल निकुंज स्कूल एंड कॉलेजस की सभी शाखाओं के टीचर्स ने अलग-अलग लेवल व क्षमता के बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने व सिखाने की नई तकनीकी व प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

सेमिनार के मुख्य प्रशिक्षक आईएएस योगेश कुमार ने आधुनिक तकनीकी टिप्स देते हुए बताया कि शिक्षक सबसे पहले यह निश्चित कर ले कि प्रतिदिन अपनी पूर्व निर्धारित कक्षा में बच्चों को पढ़ाना क्या है। शिक्षक को पढ़ाना आरंभ करने से पहले बच्चों के इमोशन पर ध्यान देना चाहिए। कमजोर बच्चों को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए, उन्हें उनकी समझदारी के लेवल पर जाकर पढ़ाना होगा, उनके साथ किसी बात को लेकर जबरदस्ती ना करें,अच्छे बच्चे तो हर बात को कहीं न कहीं से समझ ही लेते हैं। कमजोर बच्चों को कमलोड देकर धीरे-धीरे काम कराना होगा। जिससे उनका कॉन्फिडेंस लेवल धीरे-धीरे बड़े और उनमें भी पढ़ने सीखने में रुचि पैदा हो। 
उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छी आदतें डालने के लिए गुड हैबिट्स के मूल्य व महत्व के बारे में बार-बार बताना होगा और समय-समय पर चेक करते रहना होगा जब तक वह अच्छी आदतों कसे संस्कारित न हो जाएं। कक्षा में पढ़ाना आरंभ करने से पहले उन्हें विषय के प्रति मानसिक रूप से सीखने के लिए तैयार कर लेना होगा। ऐसा माहौल बना लेना होगा ताकि बच्चे दिल से जुड़े सके और इनके साथ दिल से जुड़े रहने की जरूरत होती है। इसी तरह से बहुत सारी तकनीकी जानकारियों से शिक्षक समूह को ओत-प्रोत किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जयसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, इंचार्ज एवं टीचर्स उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ