Pages

बाल निकुंज : मोहिबुल्लापुर डे-बोर्डिंग शाखा में लगी विज्ञान प्रदर्शनी

लखनऊ। बाल निकुंज विद्यालय मोहिबुल्लापुर डे-बोर्डिंग शाखा में बुधवार को कक्षा 5 से 8 तक के लगभग 130 विद्याथिर्यों द्वारा विज्ञान के 50 माॅडल तैयार कर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 8 हर्षेन्द्र वीर द्विवेदी ने भूकम्प सूचक यंत्र के माॅडल का प्रदर्शन कर दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। वहीं दूसरी तरफ उत्कर्ष शर्मा ने बायो प्रदूषण नियंत्रण के लिए वातावरण को शुद्ध रखने में सहायक धूम्र शोषक चिमनी का प्रदर्शन किया। 

कक्षा 8 के ही शुभम कुमार द्वारा प्रदूषण मुक्त फैक्ट्री, प्रियंजन द्विवेदी द्वारा इलेक्ट्रानिक ब्रिज का माॅडल तैयार कर बड़े-बड़े समुद्री जहाजों को पास ओवर करने के माॅडल का प्रदर्शन किया। कक्षा 8 की जोया हाशमी ने पौध रोपण के माध्यम से वायु प्रदूषण को कम करने, प्रतिष्ठा सिंह (कक्षा 7) ने फ्लावर पार्ट्स नेम से लोगों का परिचय कराया। कक्षा 7 की टिसिका सिंह ने अर्थ क्रस्ट और ज्वालामुखी विस्फोट के माॅडल का प्रदर्शन कर उसकी गतिविधियों के बारे में दर्शकों को बताया।

इसी प्रकार अनामिका यादव ने वाटर साइकिल माॅडल, पल्लवी राजपूत ने फोटो सिन्थेसिस, मो. रेयान और विभोर मिश्रा ने अर्थ क्वैक अलार्म तथा कक्षा 7 के आदर्श कुमार, साक्ष्य मिश्रा, शोएब और अर्णव ने रेन वाटर हावेर्स्टिंग के द्वारा इरिगेशन का खूबसूरत माॅडल प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोआडिर्नेटर सुधीर मिश्रा, मीडिया प्रभारी ओपी वर्मा, प्रिंसिपल पूर्णिमा सिंह के साथ शिक्षक-शिक्षिकायें और अभिभावकगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ