Pages

AKTU : 1531 छात्रों को टीसीएस में मिली नौकरी

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 1531 छात्रों का चयन टीसीएस में हुआ है। कंपनी ने ऑनलाइन माध्यम से इन छात्रों को कई राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद चुना। चयनित छात्रों को ऑफर लेटर भी मिल गया है। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से टीसीएस ने 2023 बैच के छात्रों के लिए यह कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी ने परिणाम जारी किया। इस कैंपस प्लेसमेंट में 318 छात्रों का चयन टीसीएस डिजिटल में 7 लाख 60 हजार रूपये के सालाना पैकेज पर हुआ है। जबकि 1213 छात्रों का चयन टीसीएस निंजा में 3 लाख 60 हजार रूपये सालाना के पैकेज पर हुआ है। कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र ने चयनित छात्रों को शुभकामना देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि आगे और भी कंपनियों को कैंपस प्लेसमेंट के लिए बुलाया जाएगा। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को रोजगार मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ