Pages

भाषा विश्वविद्यालय : लोगों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

लखनऊ। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. एनबी सिंह के संरक्षण में महिला अध्ययन केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों द्वारा विश्वविद्यालय और आसपास के क्षेत्रों में इस अभियान के माध्यम से हेल‌मेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन उपयोग न करने, अन्य ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम चौधरी तथा डॉ. जफरुन नकी सक्रिय रूप से इस अभियान में अपना योगदान दे रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ