Pages

आधी रात लखनऊ की सड़कों पर निकलीं कमिश्नर, नगर निगम के अफसरों पर गिरी गाज

भीषण शीतलहर और ठंड को लेकर आज रात में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब निकली फील्ड पर, रैनबसेरों, अलाव का किया निरीक्षण, ज़रूरतमन्द को उपलब्ध कराया कम्बल


कमिश्नर ने सबसे पहले हुसडिया चौराहा स्थित अस्थायी रैनबसेरा (अलाव), राम भवन चौराहा पर जल रहे अलाव, कैसरबाग बसअड्डा स्थित अलाव आदि शहर के विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के दृष्टिगत अलाव के पॉइंट तत्काल बढ़ाएं जाए।



फील्ड में भृमण शील रहते हुए मंडलायुक्त अचानक पहुची बारादरी गेट (कैसरबाग) रोड के किनारे  सो रहे एक परिवार में 3 बच्चे और उनके माता-पिता को मंडलायुक्त द्वारा स्वयं वहां स्थित स्थाई रैन बसेरा में शिफ्ट कराया गया। गोलागंज वार्ड में रोड पर सो रहे दो बुजुर्गों को मंडलायुक्त द्वारा तत्काल रैन बसेरा में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए गए और कम्बल मुहैया कराया गया। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए अधिशासी अभियंता (जोन 1) संजीव प्रधान, जोनल अधिकारी सुभाष त्रिपाठी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।



मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर शहर में किसी रोड पर कोई व्यक्ति/महिला रोड पर सोता मिला तो नगर निगम के संबंधित अधिकारी/जोन के अधिकारी को तत्काल सस्पेंड किया जाएगा।



निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा रैन बसेरो में की जा रही व्यवस्थाओं को देखा गया। साथ ही अवगत कराया गया कि किसी भी रैन बसेरे में कोई भी अव्यवस्था को बर्दाश नही किया जाएगा। हुसडिया चौराहा स्थित अस्थाई रैनबसेरे पहुँच कर वहां आश्रित लोगो से संवाद किया गया, उनसे हाल चाल लिया गया। 



मंडलायुक्त अचानक विनय खण्ड (गोमतीनगर) अस्थाई रैनबसेरा पहुँची। रैनबसेरा पहुँच कर मंडलायुक्त ने रैनबसेरे के बाहर जल रहे अलाव के पास बैठे लोगों के साथ संवाद किया औऱ जानकारी लिया कि  अलाव रोज समय से जल रहा है कि नहीं संबंधित द्वारा बताया गया समय से अलाव जल रहा है। मंडलायुक्त द्वारा रैनबसेरे में उपस्थित लोगों को कम्बलों का वितरण भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ