Pages

LULU MALL : एसएसबी ने दी शानदार बैंड परफॉर्मेंस

लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसबी, लखनऊ की चौथी बटालियन ने लखनऊ के सबसे बड़े शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल में एक शानदार बैंड परफॉरमेंस दिया। बैंड परफॉर्मेंस में ब्रास, जैज और पाइप बैंड शामिल थे, जिसका उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाना था। इस अवसर पर एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी, लुलु मॉल के रीजनल डायरेक्टर जयकुमार गंगाधरन, लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि उसे देखने के लिए दर्शकों का भारी हुजूम मॉल में एकत्रित हुए था।

कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रमुग्ध कर देने वाले बैंड प्रदर्शन के साथ हुई, इसके बाद फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के बारे में लोगों को बताया गया एवं जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर अपने विचार रखते हुते एसएसबी ने कहाकि तिरंगा हमारी शान है। हमे इसके प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हम सभी आज यहां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए लुलु मॉल में उपस्थित हुए हैं और मै यह कहना चाहूंगा कि तिरंगे की जगह सभी भारतीयों के दिल में होनी चाहिए। 
लुलु मॉल लखनऊ के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा, “गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर एसएसबी का हमारे मॉल में भव्य परफॉर्मेंस करना हमारे लिए गौरव की बात है। अपने लोगों को संस्कृति और उपलब्धि के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराना हमारा दायित्व है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ