Pages

लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव : सांस्कृतिक कार्यक्रमों संग अधिवक्ताओं को किया सम्मानित

लखनऊ। कांशीराम स्मृति उपवन, आशियाना में चल रहे लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव में कई राज्यों से आए हस्त शिल्पकारों व व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों से महोत्सव की शोभा बढ़ाई। सुरभि कल्चरल ग्रुप कलाकार जयसिंह ने गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं सुरभि कल्चरल ग्रुप के बच्चों ने नृत्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से धमाल मचाया। जिसमें शावतार बैले में भगवान विष्णु के दस अवतारों को नृत्य रूपों में प्रस्तुत किया गया।

बच्चों ने कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण हे वासुदेवा, न मन हूं न बुद्धि, न चित न अहंकार, डांडिया नृत्य, भगवान कृष्ण पर आधारित रागनी, समूह नृत्य, राधा-कृष्ण नृत्य, श्लोकोच्चारण और नृत्य की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक पंडाल में लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत अधिवक्ताओं का सम्मान मां गायत्री जन सेवा संस्थान और नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किया।

मुख्य अतिथि सुरेश पांडे (अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन), कुलदीप नारायण मिश्र (महामंत्री लखनऊ बार एसोसिएशन) रहे। इसके साथ ही साथ विशिष्ट अतिथियों में मीनाक्षी सिंह परिहार (एडवोकेट हाईकोर्ट), बृजेश यादव (महामंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन) व विधायक सरोजिनी नगर राजेश्वर सिंह के प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे। आयोजक अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, विनय दुबे, रणवीर सिंह ने मुख्य अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत की। अनिल बाजपेई, विवेक भट्ट सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं को महोत्सव के मंच पर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ