Pages

वन अवध सेंटर में आयोजित काइट फेस्टिवल का लोगों ने उठाया भरपूर आनंद

लखनऊ। वन अवध सेंटर शॉपिंग मॉल ने गणतंत्र दिवस को दिलचस्प और अनोखे तरीके से मनाने के लिए काइट फेस्टिवल का आयोजन किया। यह आयोजन सभी उम्र के लोगों के लिए गतिविधियों से भरा दिन था और लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ राष्ट्रीय पर्व में जश्न मनाने का बेहतरीन अवसर था। काइट फेस्टिवल में पतंग बनाने की कला और परंपरा का जश्न मनाया। इसमें लखनऊ के प्रसिद्ध पतंग निर्माताओं अयान और मोहम्मद ने स्टाल लगाए थे। इनके द्वारा बनाई गई खुबसूरत पतंगों के साथ लोगो ने सेल्फी भी ली, साथ-साथ पतंगबाजी प्रतियोगिताओं, प्रदर्शनों और खाद्य विक्रेताओं जैसी अन्य गतिविधियों को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रकार की पतंगों को प्रदर्शित किया गया। पतंगों को प्रदर्शित करने के अलावा एक पतंग बनाने की वर्कशॉप का भी आयोजन हुआ, जिसमें शॉपर्स ने पतंग बनाने का हुनर आजमाया और खुद की पतंग डिज़ाइन की। 

वन अवध सेंटर शॉपिंग मॉल की एग्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेन्ट सरस्वती सिंह ने कहा, "हमने इस काइट फेस्टिवल को गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण दिन पर आयोजित किया। जिससे यह लोगों के लिए एक साथ आने, बाहर का आनंद लेने और हमारे राष्ट्र की भावना का जश्न मनाने का एक शानदार अवसर बन गया। यह परिवारों और दोस्तों के लिए एक साथ दिन बिताने का एक शानदार तरीका था। शॉपर्स ने मॉल में मौजूद अन्य मनोरंजन के साधनों और फ़ूड आउटलेट्स पर जाकर आनंद लिया, जिससे यह बना।  सभी के लिए एक मजेदार और यादगार अनुभव रहा। हम अपने सम्मानित शॉपर्स, ब्रांड्स और आउटलेट्स के इस आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए आभारी हैं।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ