Pages

"राजनीति हमारे देश का राष्ट्रीय उद्योग है..."

लखनऊ। तुलसी शोध संस्थान व श्री राम लीला समिति ऐशबाग के तत्वावधान में तुलसी सभागार ऐशबाग में तुलसी गोष्ठी वार्षिकोत्सव-2023 आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि मौजूद लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा, पं आदित्य द्विवेदी और हरीश चन्द्र अग्रवाल ने अम्बेडकर नगर के वीर रस के कवि अभय निर्भीक को संत तुलसी सम्मान-2023 एवं अयोध्या की गीतकार रूचि द्विवेदी को रमन लाल अग्रवाल सम्मान-2023 से सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. दिनेश शर्मा ने संक्रान्ति की महत्ता पर प्रकाश डाला और डॉ. नीरज बोरा ने साहित्य की उपादेयता को रेखांकित किया। समारोह में प्रमोद अग्रवाल, डॉ. सर्वेश अस्थाना, मयंक रंजन एवं अरविन्द झा ने तुलसीदास के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

अशोक अज्ञानी की वाणी वन्दना से आरम्भ हुए कवि सम्मेलन में व्यंग्यकार मुकुल महान ने "राजनीति हमारे देश का राष्ट्रीय उद्योग है, ये जनता की आशाओं पर रेत के महलों का प्रयोग है" सुनाया। वीर रस के युवा हस्ताक्षर अतुल बाजपेयी ने कहा "बल, बुद्धि, पराक्रम के सागर, जिनके आयुध धनु सायक हैं, वह पुरुषोत्तम भारत गौरव, प्रभु राम हमारे नायक हैं"। 
सीतापुर के कवि जगजीवन मिश्र ने अपने मुक्तक में कहा "उनका अंदाज भी तो शाही है, सिर्फ कहने को खैर वाही है, और हर जुल्म रूस सा कातिल, यहां यूक्रेन सी तबाही है"। जोरदार तालियों के बीच अयोध्या की धरती से पधारी रूचि द्विवेदी "घुप अंधेरे मे रोशनी मांगी जब भी मांगी तेरी खुशी मांगी, जिन्दगी भर का साथ कब मांगा साथ भर की ही जिन्दगी मांगी" सुनाया। अम्बेडकर नगर से आए वीर रस के कवि अभय निर्भीक ने ओज भरते हुए "भारत माता का हर‌गिज सम्मान नहीं खोने देंगे, अपने पूज्य तिरंगे का अपमान नहीं होने देंगे" सुनाया। समारोह का संचालन अशोक अज्ञानी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ