Pages

विभिन्न राज्यों के कला संस्कृति की छटा बिखेर यूपी महोत्सव विदा, दिया ये संदेश

लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधन में लक्ष्मण नगरी के सेक्टर - "ओ" अलीगंज में स्थित पोस्टल ग्राउंड में बीते 24 दिसंबर 2022 से चल रहा 15वां यूपी महोत्सव अगले साल फिर मिलने के वादे संग वोकल फॉर लोकल की अवधारणा को चरितार्थ कर गया। यूपी महोत्सव के माध्यम से जनमानस को किस प्रकार वोकल फॉर लोकल के लिए जागरूक किया जा सकता है, इसे प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट ने जग जाहिर कर दिखाया। ट्रस्ट ने पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्यारह सौ पौधों का नि:शुल्क वितरण करने के साथ राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर कर उन्हे उनकी अभिव्यक्ति का मंच प्रदान किया। 

उत्तर प्रदेश के कई जिलों और अन्य राज्यों के हस्तशिल्प व एक जनपद एक उत्पाद के उद्देश्य को जनमानस तक पहुंचाने व इनकी बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से यूपी महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें यूपी सहित अन्य राज्यों के अचार पापड़, नमकीन दालमोठ, माउथ फ्रेशनर, खट्टे मीठे उत्पाद, पश्चिम बंगाल की हाथकरघा साड़ी, महाराष्ट्र के 5 डी फ्रेमवर्क की बेहतरीन तस्वीरें, मध्य प्रदेश के गोंडवाना के जंगलों की जड़ी बूटी से बनी असाध्य रोगों से निदान की आयुर्वेदिक दवाएं, दिल्ली का रेजनवुड प्रोडक्ट, पंजाब के खिलौने, कानपुर का चर्म उद्योग, हैण्डलूम उत्पाद, जम्मू-कश्मीर के गर्म कपड़े, कहवे काफी, ड्र्ई फ्रूट, आजमगढ़, बस्ती के हैण्डलूम के डिजाइनर वस्त्रों ने आम जनमानस को हस्तशिल्प से परिचित कराने के साथ स्वदेशी उत्पादों को खरीदने के लिए प्रेरित किया।

प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट ने यूपी महोत्सव के माध्यम से राष्ट्रीय उत्पादों के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों के चर्चित उत्पादों जैसे खुर्जा के पाटरी उद्योग, मुरादाबाद के कालीन क्राकरी, पिलखुआ के हस्तनिर्मित चादर दरी, सहारनपुर की काष्ठकला, भदोही का कालीन , फिरोजाबाद के कांच की बनी चूड़ियां, आगरा का मार्बल, रामपुर का मेटल, फरीदाबाद का हैण्डीक्राफ्ट, कानपुर का रॉट आयरन, सीतापुर का बेडशीट और गुड़, बनारस की विश्व प्रसिद्ध बनारसी साड़ी, मुरादाबाद के पीतल उद्योग को महोत्सव के फलक पर स्थान देकर जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास किया। 
यूपी महोत्सव की अंतिम व समापन संध्या का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह (पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय उ.प्र.) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. शशि कान्त तिवारी (पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत, पुलिस मुख्यालय लखनऊ) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह एवं डॉ. शशि कान्त तिवारी को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
समापन संध्या में कंवलजीत सिंह, पूनम मिश्रा, शिप्रा श्रीवास्तव, कोमल वर्मा और प्रज्ञा श्रीवास्तव ने भजनों संग लोकगीतों की सरिता प्रवाहित की। इसके अलावा उत्तर प्रदेश योगसन स्पोर्ट एशोसियेशन द्वारा पीयूष कान्त मिश्रा के संयोजन और आशीष शर्मा के निर्देशन में प्रतिभागियों ने योग के माध्यम से निरोग रहने के गुर सिखाए। संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपानों में शगुफ्ता खान और सौम्या मिश्रा ने कथक नृत्य के पारम्परिक स्वरूपों को प्रस्तुत किया तो वहीं दूसरी ओर भाव्या श्रीवास्तव, माही शर्मा, मुदिता पांडेय, अवंतिका पाल ने बॉलीवुड नृत्य की छटा बिखेरी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ