Pages

उत्तरायणी कौथिग : फूलों की होली संग बिखरी बृज की अदभुत छटा

लखनऊ। गोमती तट पर चल रहे उत्तरायणी कौथिग 2023 के सातवें दिन शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि भाजपा नगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया। प्रातः कालीन सत्र के तहत झोड़ा नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता की श्रृंखला में कल्याणपुर से गीता सत्यबली, मंजू पाण्डेय, दीपा बिष्ट के दलों एवं कुर्मांचल नगर से रेनू कांडपाल के दल ने प्रतिभाग किया। इन्हीं दलों द्वारा उत्तराखण्डी गीतों एवं परम्पराओं पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सूचना जनसम्पर्क विभाग से स्वराजंली कला केन्द्र लखनऊ के दल ने संध्या प्रजापति व विकास अवस्थी के निर्देशन में प्रस्तुतियां दीं।

’’झूमिगो’’ छपेली प्रतियोगिता के सेकण्ड राउंड में पहुँची इन्द्रा नगर से सरोज खुल्बे की टीम, जौहार सांस्कृतिक संगठन से नन्दा रावत एवं वीरेन्द्र आर्या की टीम एवं रामलीला समिति तेलीबाग से दीपा ऐरी की टीम ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिताओं में गिरिश चन्द्र बहुगुणा एवं बाल कृष्ण शर्मा निर्णायक व नीलम जोशी संचालन की भूमिका में रहे। सायंकालीन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने सांस्कृतिक बेला का शुभारम्भ किया। उन्होंने महापरिषद के सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों की सराहना की। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के वृन्दावन मथुरा से आए माधव आचार्य के दल की फूलों की होली के साथ उत्तराखण्डी गीत "अल्मोड़ा अंग्रेज आयो टैक्सी में’’ के गायक नीरज चुफाल, ’’क्रीम पौडरा घिसनी किले नि’’ के गायक राकेश खनवाल की प्रस्तुितयां रहीं। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पर्वतीय महापरिषद शाखा गोमती नगर व शाखा इन्द्रानगर की सांस्कृतिक टोली ने गायन व पारम्परिक नृत्यों से मंच को शोभायमान रखा। लखनऊ में निवास कर रहे उत्तराखण्ड की वयोवृद्ध विभूतियों के सम्मान की कड़ी में परम्परा के अनुरूप एलडीए कालोनी निवासी बैनी देवी, उत्तराखण्ड विकास मंच के सक्रिय सदस्य धरम सिंह कण्डारी को सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ