Pages

उत्तरायणी कौथिग : गोमती तट पर गूंजा "मिं जांछू कमला काली गंगा पारा’’

लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग 2023 के पांचवें दिन बुधवार को सांध्यकालीन सत्र का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भाजपा एमएलसी पवन सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चन्दोला, अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी, महासचिव महेन्द्र रावत ने पुष्पगुच्छ देकर व संरक्षक डा. आरसी पंत, एनके उपाध्याय, डीडी नरियाल ने प्रतीक चिन्ह देकर एमएलसी पवन सिंह चौहान का स्वागत किया।

सायंकालीन सत्र के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण डीडीहाट, पिथौरागढ़ से आए लोकगायक चन्द्र प्रकाश के "मिं जांछू कमला काली गंगा पारा’’ के गीतों एवं अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड से आए विहान ग्रुप की धमाकेदार प्रस्तुतियां रहीं। द्वितीय विश्व युद्ध के सेनानी हरि दत्त जोशी की वीरांगना की उपाधि प्राप्त व 2018 में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सम्मानित पत्नी राधा देवी को सौ वर्ष की आयु पूर्ण होने पर पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग 2023 के मंच से सम्मानित किया गया।  
   
स्टाल प्रभारी रविन्द सिह बिष्ट ने बताया सिडबी के सहयोग से कई स्टॉल्स व उत्तराखण्ड मुनस्यारी के आये खाद्य पदार्थो दाल, मटुवे का आटा, रैस, मुनस्यारी का राजमा, तिमूर, पीसी लून, ऊनी वस्त्रों साल, टोपी, मफलर्स, अचार, मुरब्बा, सहित कई प्रकार के वस्तुऐं कौथिग में उपलब्ध है।
उत्तरायणी कौथिग के प्रातः कालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में वीणा वरदायनी डांस ग्रुप से विशाल गुप्ता एवं अरूण सोनकर के निर्देशन में कलाकारों ने ’’नमो नमो शंकरा’’, ’’बेड़ु पाको’’ व अन्य भजन एवं लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी। वहीं उत्तराखण्ड का मशहूर लोक नृत्य झूमिगो, छपेली की प्रतियोगिता आयोजित की गई। 
जिसमें जानकी बोरा के नेतृत्व में विकास नगर, मोहिनी धपोला के नेतृत्व में इंद्रानगर, नीलम जोशी व धना बाफिला के नेतृत्व में कुर्मांचल नगर एवं केडी पाण्डेय के नेतृत्व में आरडीएसओ के सांस्कृतिक दलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में हरीश सनवाल (सेवानिवृत निदेशक आकाशवाणी), गोपाल जोशी (प्रसिद्ध लोकगायक) एवं पियुष पाण्डेय (अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगकर्मी) रहे। सांस्कृतिक प्रभारी महेन्द्र पन्त ने बताया कि चित्रकला, अल्पना, निबन्ध एवं मेंहदी की प्रतियोगिताएं 20 जनवरी को दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएंगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ