Pages

उत्तरायणी कौथिग : उत्तराखंडी गीत संग बही लोकगीतों की बयार

लखनऊ। गोमती तट पर चल रहे उत्तरायणी कौथिग 2023 के छठे दिन दिन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का स्वागत अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी, महासचिव महेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष मोहन सिह बिष्ट मोना, पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिह देवड़ी ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया। वहीं विशिष्ठ अतिथि विधान परिषद सदस्य रामचन्द्र सिंह प्रधान का स्वागत महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चन्दोला एवं उपाध्यक्ष सुमन सिह रावत ने पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर किया।

प्रातःकालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में गोमती नगर शाखा से चित्रा काण्डपाल एवं राधिका बोरा के नेतृत्व में, गोमती नगर विस्तार से दमयंती नेगी के नेतृत्व में, संकट मोचन खरगापुर से ऊषा रावत के नेतृत्व में एवं रामआसरे पुरवा, गोमती नगर से पुष्पा नेगी के नेतृत्व में झोड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ’’झूमिगो’’ छपेली प्रतियोगिता के सेकण्ड राउंड में पहुँची इन्द्रा नगर से सरोज खुल्बे की टीम, जौहार सांस्कृतिक संगठन से नन्दा रावत एवं वीरेन्द्र आर्या की टीम एवं रामलीला समिति तेलीबाग से दीपा ऐरी की टीम ने प्रतिभाग किया।  


सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण उत्तराखण्ड से आए भूपेन्द्र बिष्ट के निर्देशन में दर्पण कला मंच पिथौरागढ़ द्वारा रंगारंग व धमाकेदार मां भगवती की स्तुति, शिव वन्दना बिजि जाया बिजि हे देवा..., नवली व चाचडी के माध्यम से रण सिंगों बाजो तुतरी बाजो..., छपेली नृत्य में पान पनुली चकोरा तिले धारू बोला... की प्रस्तुति ने समां बांधा। जिसमें गायिका कमला बिष्ट, स्टेज कलाकार प्रकाश सामंत, विवेक कुमार, नवनीत बिष्ट, रमेश राम, सागर बिष्ट, भावना बोरा, हीना व भावना ओझा ने उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कियें।
क्षेत्रीय दलो गोमती नगर शाखा, गोमती नगर विस्तार, संकटमोचन खरगापुर एवं रामआसरे पुरवा गोमती नगर के सांस्कृतिक दलों ने लोकगीतों पर आधारित अपनी प्रस्तुतियों से पंडाल को गुंजायमान किया।  
स्टाॅल नं0 3 में धनसिंह मेहता ’अन्जान’ का साहित्य सृजन उनके द्वारा रचित विभिन्न रोचक पुस्तकों के रूप में साहित्य से रूचि रखने वालों को खूब लुभा रहा है। वहीं राजस्थानी चूड़े, कन्नौज का प्रसिद्ध इत्र, छत्तीसगढ़ का मशहूर बर्ली प्रिन्ट के लेडीज सूट, राजस्थानी मुरब्बा व आचार, गुजराती हाथ की कढ़ाई वाले कुसन, बेड सीट, शॉपिंग बैग, गुजराती ज्वैलरी, कश्मीर के सुई की कढ़ाई वाले ऊनी कपड़ों से सुसज्जित विभिन्न स्टाॅल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ