Pages

ऐतिहासिक शोभायात्रा संग उत्तरायणी कौथिंग का आगाज

लखनऊ। भव्य शोभायात्रा यात्रा संग शनिवार को गोमा तट पर दस दिवसीय उत्तरायणी कौथिंग-2023 का आगाज हो गया। कल्याणपुर, गोमतीगर, सरोजनीनगर, सीतापुर रोड, तेलीबाग सहित अन्य क्षेत्रों से आये सांस्कृतिक दलों के साथ महानगर रामलीला मैदान में विभिन्न जगहों की झांकी एकत्रित हुई। जहां तहरी भोज के पश्चात महापौर संयुक्ता भाटिया संग पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल ,संयोजक केएन चन्दोला, अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी, महासचिव महेन्द्र सिह रावत, संरक्षक भवान सिह रावत, प्रो. आरसी पंत, एनके उपाध्याय, नन्दन सिह बोरा, उपाध्यक्ष मोहन सिह मोना, सुमन रावत ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा का प्रारम्भ किया। 

सबसे आगे उत्तराखण्ड से लाये गए भगवान बागनाथ जी मन्दिर ज्योति का कलश, महंत दिव्यागिरि का रथ, पुरूहितों का रथ, उत्तराखण्ड का प्रसिद्व छोलिया दल, सैनिको का रथ, उसके बाद तेलीबाग रामलीला समिति की श्री राम दरबार झांकी,  गढवाल की पारंम्परिक वेषभूषा की झांकी, कुमाऊ की की झांकी, उत्तराखंड की शौका संस्कृति झांकी, कल्याणपुर का दल, जोहार संस्कृति का दल चल रहा था। इसी क्रम में नन्दा राजजात यात्रा की झांकी सहितअन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

मीडिया प्रभारी हेमंत सिह गडिया ने बताया कि गोल मार्केट महानगर, निशातगंज, बादशाहनगर, खाटूश्याम मंदिर होते हुए कार्यक्रम स्थल गोमा तट पर पहुॅची शोभा यात्रा का स्वागत पुरोहितों द्वारा मंत्रोचारण के बीच मनकामेश्वर महादेव मन्दिर की महंत दिव्या गिरि ने किया। धार्मिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पं. नारायण दत्त पाठक ने भगवान बागनाथ की ज्योति को कार्यक्रम स्थल मंच पर विधि विधान मंत्रोचारण के साथ स्थापित किया। वहीं सांयकालीन सत्र का उद्वघाटन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चन्दोला, अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी व महासचिव महेन्द्र सिह रावत ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ