google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> यूपी के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ीं, नया आदेश जारी

Pages

यूपी के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां बढ़ीं, नया आदेश जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। सभी स्कूल व विद्यालय 16 जून से खुल रहे थे। मगर वर्तमान में अत्याधिक गर्मी एवं हीट-वेव के दृष्टिगत प्रयागराज के उप्र बेसिक शिक्षा परिषद सुरेंद्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है कि 30.06.2025 तक विद्यालय में पठन पाठन हेतु छात्र-छात्राएँ विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे।


परिषद के 26.12.2024 के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 20.05.2025 से दिनांक 15.06.2025 तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

वर्तमान में अत्याधिक गर्मी एवं हीट-वेव के दृष्टिगत दिनांक 30.06.2025 तक विद्यालय में पठन पाठन हेतु छात्र-छात्राएँ विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। 01.07.2025 से पठन पाठन हेतु छात्र-छात्राएँ नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। दिनांक 16.06.2025 से विद्यालय परिषद के 26.12.2024 में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही संचालित किये जायेंगे। 

इस बीच शिक्षक/शिक्षामित्र / अनुदेशक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक, प्रशासकीय एवं अन्य कार्यों को पूर्ण करेंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति यथावश्यक निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ