google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> उत्तरकाशी के खीर गंगा में बादल फटा, सैकड़ों लापता

Pages

उत्तरकाशी के खीर गंगा में बादल फटा, सैकड़ों लापता

उत्तराखंड में बड़ी आपदा


उत्तरकाशी के खीर गंगा में बादल फटा, धराली बाजार में भारी तबाही हुआ बर्बाद, बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने की सूचना। इस वीडियो को देखकर नुकसान का अंदाजा लगा सकते हैं। अब तक 80 से अधिक लोगों के लापता होने की सूचना आ रही है। 

हर्षिल स्थित भारतीय सेना शिविर से लगभग 4 किलोमीटर दूर, धराली गाँव के पास आज दोपहर लगभग 1:45 बजे हुए भूस्खलन के बाद भारतीय सेना के जवान बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। अब तक 15-20 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है, और घायलों को हर्षिल स्थित भारतीय सेना के चिकित्सा केंद्र में शीघ्र उपचार दिया जा रहा है। सर्च और बचाव कार्य जारी हैं।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ