google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम ने जीता रजत पदक

Pages

भारतीय यूथ बालिका हैंडबॉल टीम ने जीता रजत पदक

आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल यूथ बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट

नई दिल्ली। भारत की यूथ बालिका हैंडबॉल टीम ने पट्टाया (थाईलैंड) में आयोजित आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल यूथ बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। फाइनल में भारत को उज्बेकिस्तान के हाथों अतिरिक्त समय में मात्र एक गोल के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।



हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि फाइनल में भारतीय लड़कियों ने अत्यंत तेजी व चपलता का प्रदर्शन किया और उज्बेकिस्तान को निर्धारित समय में 39-39 से बराबरी पर रोक लिया। इसके बाद अतिरिक्त समय में उज्बेकिस्तान ने 47-46 के स्कोर से जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं भारत को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने आगे कहा कि हमारी बालिका टीम ने जिस दिलेरी, गति और तकनीक के साथ खेला, उसने पूरे एशिया को भारतीय हैंडबॉल की क्षमता का एहसास कराया है। फाइनल सिर्फ एक गोल से गंवाना दुखद जरूर है, लेकिन आने वाले महीनों में हम इनके खेल को और निखारने पर काम करेंगे।

भारतीय टीम में मुख्य कोच सचिन चौधरी व कोच मनीषा जबकि हेड ऑफ डेलीगेशन डीके सिंह थे। दूसरी ओर भारत के रजत पदक जीतने पर हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा.तेजराज सिंह व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व खेल प्रेमियों ने भारतीय टीम को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ