google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> शम्भुका फाउंडेशन : बुज़ुर्गो संग बांटी दीपोत्सव की खुशियां

Pages

शम्भुका फाउंडेशन : बुज़ुर्गो संग बांटी दीपोत्सव की खुशियां

लखनऊ। शम्भूका फाउंडेशन ने मंगलवार को बाराबंकी स्थित वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के साथ दिवाली सेलिब्रेट किया। वृद्ध आश्रम के साथ-साथ गरीब बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को नए कपड़े और मिठाई देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी। संस्था के अध्यक्ष अनुराग गोयल ने बताया कि उनका यह कार्यक्रम 24 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जा रहा है। 

शम्भुका फाउंडेशन ने हज़ारों की संख्या में वितरण करने का शपथ लिया है और इसके तहत देश के विभिन्न शहरों में वितरण जारी है। इसमे बुज़ुर्गो, गरीब एवं अत्यंत ज़रूरतमंदों को नए कपड़े, मिठाई वितरित की जा रही है। शम्भूका फाउंडेशन के इस कार्य में डॉ. भारती गांधी, शिप्रा उपाध्याय, शिवानी श्रीवास्तव, नीलम खन्ना, सुषमा अग्रवाल, आरती मिश्रा, विदुषी अग्रवाल, अनन्या राय पराशर, रीता अग्रवाल एवं विकास सिंघल मुख्य रूप से सहयोग कर रहें है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ