google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> चुनावी सरगर्मियों के बीच राजनाथ सिंह से मिला पर्वतीय समाज का प्रतिनिधिमंडल, की ये मांग

Pages

चुनावी सरगर्मियों के बीच राजनाथ सिंह से मिला पर्वतीय समाज का प्रतिनिधिमंडल, की ये मांग

लखनऊ। नगर निगम चुनाव का बिगुल किसी भी वक्त फूंक सकता है। ऐसे में जहां विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता व नेता टिकट पाने की जुगत में लगे हैं। वहीं समाज के हर वर्ग के लोग भी दावेदारी कर रहे हैं। राजधानी दौरे पर आए केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलने के लिए दावेदारों का तांता लगा है। इस बीच पर्वतीय महापरिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने भी राजनाथ सिंह से मुलाकात कर लखनऊ नगर निगम चुनाव में महापौर के पद पर पर्वतीय समाज के प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में रहने वाले पर्वतीय समाज के लोगों के लिए आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में पार्षद एवं मेयर के टिकटों की मांग की।

प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चंदोला, अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी एवं महासचिव महेन्द्र सिंह रावत शामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल ने केंद्रीय रक्षामंत्री को 14 से 23 जनवरी 2023 तक आयोजित होने वाले 10 दिवसीय ‘‘उत्तरायणी कौथिग’’ में उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप आमंत्रित भी किया।

प्रतिनिधि मण्डल ने रक्षामंत्री को बताया कि पर्वतीय समाज की जन समस्याओं को सरकार व प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु समाज का कोई सशक्त प्रतिनिधित्व नहीं है। लखनऊ नगर में तेलीबाग, नीलमथा, गोमती नगर, कुर्मांचल नगर, कल्याणपुर, खुर्रम नगर, इन्दिरा नगर, एलडीए कालोनी कानपुर रोड, सरोजनी नगर, राजाजीपुरम, जानकीपुरम्, आलमबाग, प्रीति नगर भरत नगर, विकास नगर, महानगर आदि में बड़ी संख्या में पर्वतीय समाज के लोग निवास कर रहे हैं। जो नगर निगम के चुनावों में निर्णायक भूमिका में हैं। पर्वतीय समाज के बाहुल्य क्षेत्रों से समाज के उम्मीदवार को पार्षद पद का प्रत्याशी बनाए जाने हेतु भी अपनी प्रबल अनुशंसा प्रदान करने की मांग की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ