google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> गोद लिय गये 28 टीबी मरीज़ों को बांटी गई पोषक आहार पोटली

Pages

गोद लिय गये 28 टीबी मरीज़ों को बांटी गई पोषक आहार पोटली

लखनऊ। उप नर्सिंग अधीक्षक के जी एम यू , लखनऊ की प्रवास अभियान “टीबी मुक्त लखनऊ” को आगे बढ़ाते हुए  संयुक्त चिकित्सालय, कैंट में इलाज करा रहे टीबी से ग्रसित गोद लिय गये 28 गरीब मरीज़ों को उन्हें पुनः पोषक आहार पोटली वितरित किया गया। पोटली में क्रमशः मखाना , दलिया, सोयाबीन ,गुड, चना , मूँगफली , सत्तू इत्यादि हाई रिच प्रोटीन युक्त सामग्री दी गई। 


प्रदीप गंगवार ने बताया कि प्रोटीन युक्त सामग्री के साथ साथ मानसिक मज़बूती प्रदान करने के लिए मोटिवेशन का काम भी है। जिससे मरीज़ की शारीरिक एवं मानसिक स्थिति दोनों में बराबर सहयोग मरीज़ को प्रदान हो सके। उन्हें समझाया जाता है कि मैं भी टीबी से ग्रसित रहा हूँ और बराबर दवाइयाँ , पोषक आहार एवं जागरूक रहने से मैंने ख़ुद को टीबी से मुक्त किया और आज आपके समक्ष आपकी सेवा में तत्पर हूँ। टीबी पूर्णतः समाप्त होने वाली बीमारी है। इससे लड़कर जीता जा सकता है। पोषक पोटली बाँटनें में अमित सिंह, विष्णु यादव ने सहयोग प्रदान किया। 


आज के कार्यक्रम में अस्पताल के जनरल डॉ एस के जोशी , अमित सिंह , विष्णु यादव, सुरेश सिंह , अजीत भारती , राजेश शर्मा एवं अन्य स्टाफ़ उपस्थित रहे। 

उन्होंने बताया कि अब तक 130 टीबी से ग्रसित गरीब मरीज़ों को गोद लिया जा चुका है। प्रत्येक माह उन्हें पोषक पोटली प्रदान की जाती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ