Pages

बाल निकुंज : बच्चों ने प्रभु श्रीराम व मां दुर्गा से की कोरोना रूपी राक्षस का नाश करने की प्रार्थना

लखनऊ। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का पावन पर्व श्रीरामनवमी पर बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ की सभी शाखाओं के शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चों ने अपने-अपने घरों पर रहकर माँ शक्ति की पूजा अर्चना कर कोरोना महामारी से बचाव और जनकल्याण के लिए प्रार्थनायें की। शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने महामारी से पीड़ित लोगों के जीवन रक्षा की कामना की तो परिजनों ने उनका भरपूर साथ दिया। 

बच्चों ने प्रभु श्रीराम व मां दुर्गा से कोरोना रूपी राक्षस का नाश करने की प्रार्थना की। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी की कक्षा 2 की छात्रा काव्या यादव ने दुर्गा माता की पूजा अर्चना कर कोरोना संक्रमण को समाप्त करने की प्रार्थना की। वहीं दूसरी तरफ के.जी.-1 से अर्नव पाण्डेय ने भगवान शिव की आराधना कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना की तो केजी-2 के छात्र अग्रिम दीक्षित ने प्रभु श्रीराम का रूप धारण किया। 

कक्षा 3 के अभय श्रीवास्तव ने भगवान राम का दरबार सजाया और लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की वहीं श्रिया वर्मा ने चौपाइयों का पाठ कर कोरोना से मुक्ति की कामना की। कक्षा 1 के नैतिक यादव ने राम का रूप धारण कर धनुष-बाण से कोरोना वायरस को नष्ट करने की ठान ली। 

रामनवमी के इस पर्व बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज लखनऊ के हजारों बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में ऑनलाइन भाग लिया। बाल निकुंज इग्लिश स्कूल से कक्षा 10ए की छात्रा सोना ने भगवान राम और सीता की पेंटिंग बनाकर सबके आकर्षण का केन्द्र बनीं और प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा 10 बी के निखिल त्रिवेदी को द्वितीय पुरस्कार और कक्षा 6 की पारूखी ने हनुमान जी का चित्र बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहीं। 

बाल निकुंज इण्टर कालेज गर्ल्स विंग से कक्षा 9 की छात्रा पम्मी को भगवान राम के सुन्दर चित्रण पर प्रथम स्थान, स्नेहलता वर्मा को द्वितीय स्थान और तान्या निषाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में कक्षा नर्सरी से अंशिका मिश्रा को सीता जी का रूप धारण करने के लिए प्रथम, वंश शर्मा को राम के रूप के लिए द्वितीय और हर्ष कश्यप को लक्ष्मण का रूप धारण करने के लिए तृतीय स्थान मिला। कक्षा के.जी.-1 से दिव्यांश कश्यप प्रथम, नदीम द्वितीय, तन्मय तृतीय स्थान के लिए चयनित हुए। 

वहीं कक्षा 6 के हिमांशु यादव की चित्रकारी को प्रथम, मानसी को द्वितीय, जाहनवी को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया। कक्षा 7 से सक्षम शुक्ला को प्रथम, दुर्गादास प्रजापति को द्वितीय एवं शाम्भ्वी शुक्ला को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया। इसी प्रकार सभी शाखाओं में कक्षावार ऑनलाइन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराकर बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। जिन्हें समयोपरान्त पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ