Pages

राजधानी में आज रात से फिर लगेगा लॉकडाउन, इन दुकानों पर लगीं लम्बी लाईनें

नई दिल्ली। दिल्‍ली सरकार ने 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि छह दिन का लॉकडाउन रहेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना खत्‍म नहीं होगा लेकिन उसकी रफ्तार जरूर धीमी हो जाएगी। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। सीएम ने कहा कि 'दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। दवाइयों की कमी हो रही है। इस घोषणा के बाद राजधानी में मॉडल व बियर शॉप पर लम्बी लम्बी लाइनें लग गयीं हैं। 

इस दौरान क्या खुलेगा और क्‍या नहीं

दिल्‍ली में आज (19 अप्रैल) रात 10 बजे से अगले सोमवार (26 अप्रैल) को सुबह 5 बजे तक, छह दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है। 'खाने-पीने की, मेडिकल व्‍यवस्‍थाएं जारी रहेंगी। जरूरी कामों के लिए बाहर निकलने के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 'शादियों का सीजन है। लोगों के बड़े मुश्किल से रिश्‍ते बनते हैं। हम उनके रिश्‍ते तोड़ना नहीं चाहते।' केजरीवाल ने कहा कि शादियों में अधिकतम 50 लोगों के आने की अनुमति होगी। उसके लिए अलग से पास दिए जाएंगे। इसके लिए सभी को delhi.gov.in पर अलग-अलग ई-पास के लिए अप्लाई करना होगा। आवेदन के बाद रेफरेंस नंबर मिलेगा। इस नंबर को मेजबान को बताना होगा। फिर मेजबान सभी 50 लोगों की लिस्ट sdmhdq@gmail.com पर ईमेल करेंगे। यह लिस्ट मंजूर होने के बाद ही मेहमान संबंधित वेबसाइट या रजिस्टर्ड नंबर पर आए लिंक से अपने ई-पास डाउनलोड कर सकेंगे। 

कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के छूट रहेगी लेकिन अपॉइंटमेंट के लिए वैध दस्तावेज दिखाना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की यह चौथी लहर है। अब 25 हजार केस आए हैं। आज हमारा हेल्थ सिस्टम बहुत तनाव में है। किसी भी सिस्टम की अपनी सीमाएं हैं। अब इसके बाद अगर कोई कठोर कदम नहीं उठाए गए तो हेल्थ सिस्टम खत्म हो जाएगा। दिल्ली में रविवार को 25,462 नए कोरोना मरीज सामने आए जबकि 161 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 29.74 प्रतिशत तक पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कहता है कि पॉजिटिविटी रेट 5% के ऊपर चला जाना चिंता की बात है। दिल्ली में तो यह सीमा रेखा के 5 गुना ज्यादा हो गई है। 

सीएम ने कहा, 'मैं खासतौर कर हाथ जोड़कर अपील करना चाहता हूं कि यह छोटा सा लॉकडाउन है, 6 दिन का। दिल्ली छोड़कर न जाइएगा। आपके आने-जाने में ही इतना पैसा और समय खत्म हो जाएगा। दिल्ली में रहिए। मुझे उम्मीद है कि यह छोटा लॉकडाउन है और छोटा ही रहेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि शायद बढ़ाने की जरूरत न पड़े। आप दिल्ली में रहिए। यकीन मानिए हम पूरी ईमानदारी के साथ सब मिलकर लड़ेंगे।'


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ