Pages

कोरोना की दूसरी लहर का कहर, डाक्टर, व्यापारी व बिजली कर्मी संक्रमित

लखनऊ। कोरोना का बदला रूप खतरनाक हो रहा है। पहली लहर के समय संक्रमित मरीज में लक्षण नजर आते थे, वहीं दूसरी लहर में निगेटिव रिपोर्ट के बाद भी आक्सीजन लेवल गिर रहा है। पॉजिटिव रिपोर्ट वाले मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। यह स्थिति चिंताजनक बन रही है। इन हालातों में बड़ी संख्या में लोग जान से हाथ धो रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान यह सामने आया है कि वायरस इन दिनों एक व्यक्ति से पूरे परिवार या संपर्क में आने वाले लोगों में बहुत तेजी से पहुंच रहा है। 

-------------------------------------

सीएम कार्यालय, राजभवन परिसर में संक्रमण 

प्रदेश के साथ ही राजधानी में कहर बरपा रहे कोरोना की दूसरी लहर अब डराने लगा है। प्रतिदिन रिकॉर्ड संक्रमित मिल रहे हैं। सोमवार को मामूली राहत के बाद मंगलवार को एक बार फिर रिकार्ड ध्वस्त हो गए। संक्रमित मरीजों में एकदम से उछाल आया। 5382 और लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है जबकि 18 की मौत हो गई है। मुख्यमं ाी योगी के कार्यालय व राजभवन परिसर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक सीएम कार्यालय के अपर मुख्य सचिव मुख्यमं ाी एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक, निजी सचिव जय शंकर, निजी सहायक प्रताप और विशेष सचिव अमित कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं, राजभवन परिसर के करीब 11 कर्मचारी पॉजिटिव हो गए हैं। 


कोरोना संक्रमण ने अपनी पहुंच सुरक्षित इमारतों व कालोनियों में भी बनानी शुरू कर दी है। सीएम कार्यालय व राजभवन परिसर के अलावा भारतीय प्रबंधन संस्‍थान और केजीएमयू के गर्ल्‍स हॉस्‍टल में बड़ी संख्‍या में रेजीडेंट संक्रमित हुई हैं। आईआईएम कैंपस में आठ, न्‍यू गर्ल्स केजीएमयू 12, एसपी गल्‍र्स हॉस्‍टल में तीन और गुलिस्‍ता कॉलोनी में छह केस सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है। बीते एक हफ्ते पहले उन्हें बुखार और मामूली खांसी की शिकायत हुई थी। उसके बाद उन्होंने लोगों से मिलना-जुलना और प्रदेश के दौरों का रद्द कर दिया था। जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकले। गोमती नगर विस्तार, कानपुर रोड व जानकीपुरम स्थित अपार्टमेंटोें में रहने वाले संक्रमित हो रहे हैं। इससे दूसरे लोगों को भी पॉजिटिव होने का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि एलडीए लगातार सेनेटाइजेशन करा रहा है मगर जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है उससे स्थिति चिंताजनक हो रही है। 

बिजली विभाग के सात कर्मचारी हुए संक्रमित

विद्युत वितरण खंड मंडल दस के कार्यालय में 7 बिजली कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें अधिशासी अभियंता नरेश पाल सिंह, टीजी-2 अविहास श्रीवास्तव, विवेक प्रजापति, अखिलेश कुमार मिश्रा, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, दीपक शर्मा व प्रफुल्ल कुमार संक्रमित हो गए हैं। कार्यालय को सप्ताह भर के बंद कर दिया गया है। सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है। एक ही कार्यालय में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिलने से हडकंप मच गया है। 

सिविल में 11 डॉक्‍टर कोरोना पॉजेटिव

सिविल अस्पताल में 11 डॉक्टरों व तीन स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है। इन सभी कर्मचारियों को कोरोना, जांच करते समय हुआ है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के करीब 100 चिकित्‍सक कोरोना पॉजेटिव बताए जा रहे हैं जिससे वहां इलाज की व्‍यवस्‍था चरमराई हुई है। 

ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ा पार कर रही संक्रमितों की संख्या 

विकास खंड में करोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को 80 और पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक ही दिन में दो गुने की बढ़ोत्तरी हो गई। क्षे ा में कोविड-19 महामारी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहां दर्जनभर गांवों के कोरोना संक्रमितों को चिह्न्ति कर होम क्वारन्टीन कर उपचार शुरू किया गया है। संक्रमण से प्रभावित एक सैकड़ा के करीब पहुंच गयी है। वहीं माल कस्बा निवासी योगेशकुमार सिंह को करोना पॉजीटिव होने से सोमवार को लखनऊ स्थित चरक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी रात डेढ़ बजे मौत हो गयी। उनका पैतृक गांव माल में मंगलवार सबेरे अंतिम संस्कार कर दिया गया। करोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और दो लोगों की मौत होने से क्षे ा में दहशत का माहौल है।


&&&&&&&&&&&&&&



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ