Pages

यूपी में स्कूलों को लेकर राज्य सरकार ने दिया नया आदेश

लखनऊ। तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी लगातार सख्त कदम उठा रही हैं। सार्वजनिक आयोजनों व धार्मिक स्थलों पर सख्ती करने के साथ ही शिक्षण संस्थानों पर भी काफी बंदिशें लगा दी गई हैं। दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कोरोना के खतरे की वजह से स्कूल-कॉलेज फिर से बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली में जहां अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 

य़ह खबर पी पढ़ें👇क्लिक करें 

कोरोना संक्रमित घबराए नहीं, घर पर मिलेगा इलाज

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू लगाए जाने के बाद भी स्थिति कंट्रोल में नहीं है। हालात यह हैं कि बाज़ारों में भीड़ जुट रही है तो कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। संक्रमण के नियंत्रण को लेकर राज्‍य सरकार ने प्रदेश के कक्षा 1 से 12 तक के शिक्षण संस्‍थानों को बंद ही रखने का आदेश जारी किया है। सरकार की ओर ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी गई है।

पहले 15 अप्रैल तक ही सभी शिक्षण संस्थान वा कोचिंग सेंटर बंद रखने के आदेश थे, अब नए आदेश में 30 अप्रैल तक सभी 1 से कक्षा 12 तक शिक्षण संस्‍थानों को बंद रखने की घोषणा की गयी है। 


यह खबर भी पढ़ें 👇क्लिक करें 

हालांकि इस बार प्रोटोकॉल का पालन कर के बहुत जरूरी होने पर स्‍टाफ बुलाए जाने और पहले से तय परीक्षाओं को कराने की छूट दी गई है। लेकिन छात्र-छात्राओं के आने पर पूरी रोक रहेगी। 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ