Pages

लॉकडाउन होने पर हवा में हुई शादी, 130 रिश्तेदार इकट्ठा हुए, फिर क्या हुआ?

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। तमिलनाडु में भी पिछले हफ्ते लगाये गये लॉक डाउन में शादी समारोह को लेकर सख्ती थी। लॉकडाउन में बीते दिनों एक दिन की छूट मिलने पर मदुरै के रहने वाले राकेश और दीक्षा ने अपनी शादी को अलग ही अंदाज में पेश किया। इस युगल जोड़े ने पिछले रविवार को एक चार्टर्ड फ्लाइट में शादी की। हालांकि शादी दो दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन लॉक डाउन होने से रिश्तेदार शामिल नहीं हो पाए। 23 मई को लॉकडाउन में थोड़ी राहत मिलने पर राकेश-दीक्षा ने स्पाइस जेटकी चार्टर्ड फ्लाइट बुक की और हवा में शादी की, जिसमें करीब 130 रिश्तेदार शामिल हुए।

फ्लाइट में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर सबकी मुसीबत भी बढ़ गयी है। सोशल मीडिया पर राकेश दीक्षा की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि वर वधु को मंगलसूत्र पहना रहा है और शादी की तस्वीरें खिंचवा रहा है। इस शादी समारोह में वर-वधू के रिश्तेदार और अतिथि भी वर वधू के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। इनमें से अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं पहना है और वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। 

स्पाइसजेट की इस चार्टर्ड फ्लाइट के चालक दल को ड्यूटी से हटा दिया गया है। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रविवार सुबह स्पाइसजेट की यह चार्टर्ड फ्लाइट करीब 2 घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद लौट आई। को लेकर चालक दल को ड्यूटी से हटा दिया है।

जब प्लेन मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर के ठीक ऊपर था तब उड़ते विमान में दोनों ने शादी की। बताया जा रहा है कि दो घंटे के लिए इस तरह की चार्टर्ड फ्लाइट ₹3,00,000 तक में बुक की जा सकती है

चार्टर्ड फ्लाइट में सवार होने से पहले रिश्तेदारों का पहले आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया था। कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें फ्लाइट में चढ़ने की इजाजत दी गई। इस दौरान एयरक्राफ्ट के अंदर शादी के समय बजाया जाने वाला संगीत भी बजाया गया। चार्टर्ड फ्लाइट में शादी संपन्न होने के बाद नव दंपत्ति और रिश्तेदार शहर के एक होटल में रिसेप्शन में भी शामिल हुए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ