Pages

लखनऊ मौत के मामले में तो संक्रमण में मेरठ टॉप पर

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बीते सवा दो महीने से कहर ढाया है। दूसरे राज्यों की तुलना में सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति से धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आने लगी है। हालांकि संक्रमण के नए मामले भले ही कम हो रहे हैं लेकिन मृतकों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। शुक्रवार को भी प्रदेश में 312 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ दिया। यूपी में बीते 24 घंटे में 15747 नए संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह है कि 26,179 लोगों ने संक्रमण से जंग जीत ली है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कहर के कारण 16,957 लोगों की मौत हुई है।


राजधानी लखनऊ की भी यही स्थिति है। लखनऊ में शुक्रवार 900 नए संक्रमित मिलें हैं। संक्रमण के मामलों में गिरावट आयी है मगर 21 लोगों की मौत से राजधानी अभी प्रदेश के दूसरे शहरों से टॉप पर है। वहीं, नए संक्रमित मामले मेरठ में तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में मेरठ में सर्वाधिक 1464 संक्रमित मिले हैं। इस तरह अब मेरठ प्रदेश में नम्बर एक पर आ गया है जबकि 15 लोगों की मौत हो गई है। 

कानपुर में भी संक्रमितों की संख्या घट रही है, लेकिन मौतों की संख्या बढ़ रही है। शुक्रवार को 20 लोगों की मृत्यु हो गई है। यहां पर 344 नए संक्रमित मिले हैं। गौतमबुद्धनगर में 718 नए संक्रमित सामने आए हैं तो दस लोगों की मौत हो गई है। झांसी में 213 संक्रमित मिले हैं तो 13 की मौत हो गई है। गोरखपुर में 567 और गाजियाबाद में 527 नए संक्रमित मिले हैं।

प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो चंदौली में बीते 24 घंटे में 14, बहराइच में 16 और हरदोई और मथुरा में दस-दस लोगों की मौत हो गई है। हरदोई में तो सिर्फ 59 नए केस मिले हैं जबकि बहराइच में 119, चंदौली में 118 और मथुरा में 463 नए संक्रमित मिले हैं। वाराणसी में स्थिति में काफी तेजी से सुधार हुआ है। यहां पर 587 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 12 की मौत हुई है।

प्रदेश में ललितपुर और संतकबीरनगर में इसके संक्रमण से दो जज का निधन हो गया। ललितपुर में तैनात एडिशनल सिविल जज ओमवीर सिंह का दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे। ओमवीर आगरा के रहने वाले थे। कोरोना संक्रमण के कारण उनका इलाज ललितपुर के एक अस्पताल में चल रहा था। संत कबीर नगर में तैनात परिवार कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शकील अहमद खान (57 वर्ष ) की भी मौत हो गई। यह भी कोरोना से संक्रमित थे। इनकी पुष्टि झांसी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सिविल जज डॉ. सुनील कुमार सिंह ने की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ