Pages

तूफान 'यास' को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट

लखनऊ। कई राज्यों में तबाही मचाने के बाद तौकते तूफान के बाद तूफान 'यास' पश्चिम बंगाल की खाड़ी से निकल कर आ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में 24 से 28 मई के बीच तूफान की चेतावनी दी है। इसके लिए संबंधित जिलों के लोगों को खुद भी अलर्ट रहने को कहा गया है। चक्रवात 'यास' का असर 28 मई से पहले बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका असर वाराणसी व आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ तक दिख सकता है। जैस-जैसे यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा इसका असर कम होता जाएगा। मौसम विभाग की ओर से संबंधित जिलों के डीएम और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। इन जनपदों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।

मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होगा, वहां तेज बारिश भी हो सकती है। उधर, ऑफ सीजन बारिश होने की वजह से बीते दिनों राजधानी का एक्यूआई 54 पहुंच गया था। सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक तूफान का असर हटते ही राजधानी का एक्यूआई सोमवार को 189 हो गया। हालांकि राजधानी की हवा पहले से सुधरी है। कुछ दिनों पहले भी एक्यूआई का ये आंकड़ा 74 पर पहुंच गया था, लेकिन फिर बढ़ गया। वहीं बीते शुक्रवार को सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी का एक्यूआई 54 था। राजधानी के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई बढ़ा है। गोमती नगर में सबसे कम एक्यूआई 80 रहा जबकि तालकटोरा 257, सेंट्रल स्कूल 212 और लालबाग 207 एक्यूआई है। लॉकडाउन का असर पर्यावरण पर भी पड़ा है। इसके कारण वातावरण पूरी तरह स्वच्छ है। 28 व 29 अप्रैल को एक्यूआइ 200 के ऊपर पहुंच गया था। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ