Pages

कोरोना से जारी जंग में अहम जिम्मेदारी निभा रहा पर्वतीय समाज

लखनऊ। जनप्रतिनिधि हो, पूर्व जनप्रतिनिधि हो, समाजसेवी हो, समाजसेवी संगठन हो या आम नागरिक। संकट की इस घड़ी में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर को मात देने व लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र निवासी पूर्व भाजपा पार्षद नरेंद्र सिंह देवड़ी व पर्वतीय महापरिषद के पदाधिकारी भी अपना योगदान दे रहें हैं और कोरोना को मात देने की कवायद में जुटे हैं। 

जरूरतमंदों को ऑक्सीजन व जीवनरक्षक दवाईयां मुहैया कराना, क्षेत्र में सैनेटाइजेशन कराना हो या कोई और मदद करनी हो, पर्वतीय समाज की टीम हमेशा मुस्तैद रहती है। पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह देवड़ी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन "गोपाल जी" ने पर्वतीय समाज की मदद के लिए पर्वतीय महापरिषद को वेपराइज़र, जीवनरक्षक दवाएं दी थी। जिसको जरूरतमंदों तक पहुंचाने में पर्वतीय महापरिषद के साथ ही क्षेत्रीय रामलीला समितियों के पदाधिकारी भी अहम भूमिका निभा रहे है।

वितरण कार्य में पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह देवड़ी, पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टीएस मनराल, संयोजक केएन चंदोला, अध्यक्ष गणेश चंद जोशी, महामंत्री महेंद्र सिंह रावत के साथ ही गोवर्धन भट्, रमेश उपाध्याय, शंकर पांडेय डॉ. बीएस नेगी, डा. आरसी उप्रेती, केएन पाण्डेय, कैलाश  बिनवाल पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह देवड़ी ने बताया कि महापरिषद द्वारा कई जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी मुहैया कराया जा चुका है। क्षेत्र के होम आइसोलेट मरीजों को घर-घर दवा भी पहुँचाई जा रही है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में नियमित सैनेटाइजेशन अभियान भी चलाया जा है। जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ