Pages

जरूरतमंदों को राशन किट वितरित कर रही है राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा

लखनऊ। कोई भोजन वितरित कर रहा है, कोई राशन तो कोई जरूरतमंदों को ऑक्सीजन, जीवनरक्षक दवाईयां मुहैया करा रहा है। जनप्रतिनिधि हो, समाजसेवी हो, समाजसेवी संगठन या आम नागरिक। संकट की इस घड़ी में हर कोई मदद के लिए आगे आ रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी के तीसरी लहर के संकेतों के बीच दूसरी लहर से निपटने के लिये जारी कोरोना कर्फ्यू में कोई भूखा न सोये इसके लिए हर कोई प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोनावायरस महामारी के विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करा रही है।

शुक्रवार को राशन वितरण अभियान का शुभारंभ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनीराम रस्तोगी, प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा, विजय रस्तोगी, गणेश प्रकाश वर्मा एवं नरेंद्र वर्मा ने किया। इस मौके पर जरूरतमंदों को राशन किट भी वितरित की गई। प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा ने बताया कि विषम परिस्थितियों में जिनकी आमदनी रुक गई है व परिवार पालने की दिक्कत हो रही है। उनकी मदद के लिए राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा के पदाधिकारी लखनऊ ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कृत संकल्प है। विभिन्न क्षेत्र में पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो समाज की सेवा निरंतर करेंगे। निर्बल वर्ग के लोगों जिनका काम धंधा बंद चल रहा है जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।



महासभा द्वारा उन सभी जरूरतमंद समाज के लोगों एवं अन्य निर्धन वर्ग के लोगों को जीवन यापन के लिए राशन किट वितरित कर रहा है। जिसमें आटा, अरहर दाल, चावल, शक्कर, चाय की पत्ती, नमक एवं बिस्किट सभी को निशुल्क महासभा द्वारा वितरित किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा, विजय रस्तोगी वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश प्रकाश वर्मा, संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा लखनऊ में 150 लोगो को राशन किट वितरित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वर्णकार महासभा के अन्य जिलों के पदाधिकारी एवं सहयोगी से आग्रह किया गया है कि  अपने-अपने जिलों में जरूरतमंदों को सहयोग कर संगठन को सूचित करें। संस्था के बाराबंकी प्रभारी अनंत कुमार रस्तोगी ने भी जिले राशन बांटकर शुभारंभ किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ