Pages

प्रसपा लोहिया व्यापार सभा ने की सभी जिलों में बाजार खोलने की मांग, दी ये चेतावनी

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष के साथ जूम ऐप पर बैठक की। बैठक में वह सभी जिलों के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत हुए। जिसमें ज्यादातर व्यापारी लाकडाउन के कारण से आर्थिक स्थिति से टूट चुके हैं और उनको सरकार के द्वारा व्यापार करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी ने कहाकि सभी जिलों के जिलाध्यक्ष अपने लेटर पैड पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम भेजकर उन्हें अवगत कराएं कि व्यापारी वर्ग टूट चुका है उसको व्यापार करने की अनुमति दी जाए। 

उन्होंने कहा कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट स्विग्गी जोमैटो जितने भी ऑनलाइन कंपनियां हैं इनको तत्काल बंद किया जाए या इनको वह प्रोडक्ट बेचने का अधिकार दिया जाए जिसकी कीमत 30000 से ऊपर है। अन्यथा सभी जिलों के व्यापारियों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया व्यापार सभा के पदाधिकारी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। लखनऊ के नगर अध्यक्ष राकेश पांडेय ने कहाकि लखनऊ की आबादी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से अधिक है। सरकार के द्वारा जो 600 कोविड मरीज का मानक के आधार पर जो अनुमति दी गई है यह गलत है। लखनऊ में व्यापारियों को व्यापार खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए और जीएसटी बिजली का बिल, नगर निगम के टैक्स सहित सभी चीजों में व्यापारियों को छूट मिलना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ