Pages

कल्याणपुर में जरूरतमंदों को वितरित किया राशन किट

लख़नऊ। कोई जरूरतमंदों, अस्पताल में भर्ती मरीजों व तीमारदारों का पेट भर रहा है, तो कोई होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमितों के घर पर पौष्टिक भोजन पहुंचा रहा है। वहीं कई समाजसेवी गरीब जरूरतमंदों को राशन किट मुहैया करा रहे हैं जिससे सभी के घरों में चूल्हा जल सके और कोई भूखा न रहे। संकट की इस घड़ी में हर कोई एक दूसरे की मदद करने का पूरा प्रयास कर रहा है।

इसी क्रम में गुरुवार को कल्याणपुर में स्थित अवध पब्लिक एकेडमी में उम्मीद संस्था के सौजन्य से कल्याणपुर की बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को राशन किट व मास्क वितरित किया गया। जिनका कोरोना महामारी के दौरान कामकाज ठप है। इस दौरान शंकरपुरवा वार्ड के पूर्व भाजपा पार्षद नरेंद्र सिंह देवड़ी, मुमकिन फाउंडेशन के संजय श्रीवास्तव व अवध पब्लिक एकेडमी के प्रबंधक केशव ओझा के अलावा अजय शर्मा एवं मोहित सिंह (एडवोकेट) उपस्थित थे। सभी लोगों ने उम्मीद फाउंडेशन के बलवीर सिंह मान का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ