Pages

नेपाल में भूकंप के कई झटके, दर्जनों घर ध्वस्त

कोरोना से जूझ रहे नेपाल में बुधवार को कई बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। एक ही दिन में भूकंप से दर्जनों घर ध्वस्त हो गए। इसमें कई लोग घायल भी हुए।नेपाल के लामजुंग जिले में बुधवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। 

नेशनल सेंटर फॉर सीसमोलॉजी ने जानकारी दी कि यहां रात को 10:24 बजे भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है। भूकंप काठमांडू से 94 किमी उत्तर पश्चिम में आया है। इससे पहले आज ही के दिन सुबह 5:42 बजे 5.8, सुबह 8:16 बजे 4.0 और सुबह 8:26 बजे 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद फिर सुबह के 10 बजे तक करीब 20 छोटे झटके महसूस हुए। 


जानकारी के अनुसार नेपाल में सबसे पहले भूकंप सुबह 5:42 बजे आया, जिसका केंद्र जिले के मार्शयांगडी ग्रामीण नगर पालिका में स्थित था। द काठमांडू पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार 5.8 तीव्रता के भूकंप से लगभग दो दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गए और छह लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, जिले में बाद में सुबह 8:16 बजे व सुबह 8:26 बजे 4.0 और 5.3 तीव्रता के दो झटके भी दर्ज किए गए। जिले में पहला भूकंप आने के बाद से सुबह 10 बजे तक लगभग 20 छोटे झटके महसूस किए गए।

भारत के जम्मू-कश्मीर के साथ असम में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ