Pages

विशेष सफाई अभियान के तहत फैजुल्लागंज में 1300 कर्मचारियों को लगाकर कराई गयी सफाई

लखनऊ। नगर निगम सीमा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए जोन-3 के वार्ड के फैजुल्लागंज प्रथम, फैजुल्लागंज द्वितीय, फैजुल्लागंज तृतीय एवं फैजुल्लागंज चतुर्थ में विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। इस अभियान में भी पूर्व की भाांति चारों वार्ड को कुल 8 सेक्टर में विभाजित करते हुये एक-एक सेक्टर हेतु एक जोनल अधिकारी और नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया। इन नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने सेक्टर कि सफाई नालियों की सफाई, सड़क की सफाई, कूडे का उठान के साथ- साथ खाली प्लाटों की सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। 

वार्ड के विशेष सफाई अभियान में 1100 सफाई एवं अन्य 200 कर्मचारियों सहित कुल 1300 कर्मचारियों द्वारा 82 वाहनों की मदद से 72 मी0टी0 कूड़ा उठाकर 84 स्थानों को गार्बेज मुक्त कराया गया। 62 से अधिक नाले/नालियाॅ को मौके पर साफ कराया गया तथा 35 स्थानोें से अवैध अतिक्रमण हटाते हुये स्थल को खाली कराया गया। 350 से अधिक अवैध बैनर एवं होर्डिंग्स हटवाये गये।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने विशेष सफाई अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त सेक्टर नोडल अपने साथ लाये कर्मचारियों के साथ अपने-अपने सेक्टर मंे उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान फैजुल्लागंज द्वितीय में रोड पर गदंगी पाये जाने एव झाड़ू न लगी होने के कारण नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ द्वारा वहाॅ पर तैनात सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को कठोर चेतावनी देते हुए तत्काल सफाई करवाने एवं सम्बन्धित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ