Pages

हवा के बाद अब पानी, सीवेज में मिला corona वायरस, पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ के इस इलाके में हुई sampling

लखनऊ। हवा में फैल रहे कोरोना वायरस की अटकलों के बीच एक और खबर हम सभी को परेशान कर सकती है। सीवरेज के पानी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। ऐसे में नदियों में बहाये जा शवों ने चिंता बढ़ा दी है। हालांकि इससे संक्रमण को लेकर अभी विशेषज्ञों ने शोध नहीं किया है। इसलिए अभी कहना यह जल्दबाजी होगा कि पानी से भी संक्रमण फैल सकता है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में वायरस के संक्रमण के स्रोतों को लेकर आईसीएमआर-डब्लूएचओ ने देश में सीवेज सैंपलिंग शुरू की है। उत्तर प्रदेश में भी सीवेज के नमूने लिए गए हैं। लखनऊ की एसजीपीआई की लैब में परिक्षण किया गया। विशेषज्ञों को यहां पानी में वायरस की पुष्टि मिली है। एसजीपीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला घोषाल की ओर से यह बताया गया है कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) व वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्लूएचओ) ने स्टडी शुरू की है। देश भर के पानी में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए सीवेज की सैपलिंग की जा रही है। 

सीवेज सैंपल टेस्टिंग के लिए कुल 8 सेंटर नामित किए गए। इसमें यूपी का सेंटर एसजीपीजीआई है। ऐसे में प्रथम चरण में लखनऊ की ही 3 साइट से सीवेज सैंपल लिए गए. इसमें खदरा के सीवेज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा मुंबई के सीवेज में वायरस की पुष्टि हुई है। डॉ. उज्जवला घोषाल के मुताबिक कोरोना संक्रमित तमाम मरीज होम आईसोलेशन में हैं। ऐसे में उनका मल (स्टूल) सीवेज में आ जाता है। विभिन्न देशों में हुए अध्ययनों में पाया गया कि 50 फीसदी मरीजों के स्टूल में भी वायरस पहुंच जाता है। ऐसे में सीवेज में वायरस मिलने के पीछे का कारक स्टूल ही है। 

लखनऊ के जिन स्थानों पर सैंपल लिया गया है वहाँ पूरे मोहल्ले का सीवेज एक जगह गिरता है। इसमें खदरा के रूपपुर, दूसरा घण्टाघर व तीसरा मछली मोहाल के ड्रेनेज से सीवेज सैंपल लिए गए। लैब में हुई जांच में रूपपुर खदरा के सीवेज में वायरस की पुष्टि हुई। 19 मई को सीवेज सैंपल में वायरस की पुष्टि होने पर इसकी रिपोर्ट तैयार की गई, जिसे अब आईसीएमआर को भेज दिया गया। पानी में वायरस की पुष्टि तो हो गई है. मगर, पानी में मौजूद वायरस से संक्रमण फैलेगा की नहीं, अभी इस पर शोध किया जा रहा है। संक्रमण के फैलाव को लेकर भी अध्ययन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ