Pages

अग्रवाल समाज का सेवाभाव अनुकरणीय - बृजेश पाठक

कोरोना ग्रसित गरीब बच्चों को फीस और ऑनलाईन पढ़ाई हेतु स्मार्ट फोन वितरित

लख़नऊ। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम् में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक और विशिष्ठ अतिथि अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल ने 11 कोरोना ग्रसित गरीब बच्चों को स्कूल की फीस और साधनविहीन मेधावी छात्रों को ऑनलाईन पढ़ाई हेतु 75 स्मार्ट फोन वितरित किया। पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मध्यमवर्गीय बच्चों को बहुत कम फीस में न सिर्फ अच्छी पढ़ाई, अच्छा वातावरण दे रहा है बल्कि विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रेक्चर व्यवस्था लखनऊ में अपनी 06 शाखाओं के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है। 

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकर कोरोना काल में ग्रसित जनता के लिए बहुत कुछ कर रही है। किन्तु अग्रवाल समाज के जैसा दानवीर समाज में दूसरा कोई नहीं है, अग्रवाल समाज का सेवाभाव अनुकरणीय है। विद्यालय के अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल एवं मंत्री कमल किशोर अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच अवध के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल और विशाल अग्रवाल को क्रमशः स्कूल फीस व स्मार्ट फोन दान-दाताओं के रूप में सम्मानित किया। 

पूर्व अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता और सुधीर एस. हलवासिया ने बताया कि शीघ्र ही अग्रवाल शिक्षा संस्थान की अन्य इकाईयों में भी कोरोना ग्रसित गरीब बच्चों को फीस और ऑनलाईन पढ़ाई हेतु स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शरद अग्रवाल, शिक्षा मंत्री राजेन्द्र गर्ग, उप-मंत्री जितेन्द्र अग्रवाल, डा. पंकज मित्तल, नरेश अग्रवाल, राघवेन्द्र अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, तनुज गर्ग, गौरव गोयल, नीरज जौहर एवं प्रधानाचार्या पूर्णिमा सिंह सहित अध्यापिकायें और लाभार्थी अभिभावक-गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ