Pages

सीसीटीएस : विशेष इंटर्नशिप SRP कोर्स सम्पन्न

लखनऊ। सी.टी.सी.एस. परिवार के द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ के बी.ए. (ऑनर्स) के बीस छात्र/छात्राओं के लिए चलाये जा रहे एक माह के विशेष इंटर्नशिप SRP कोर्स "सोशल रेस्पोंन्सिबिलिटी प्रोग्राम" का समापन 30 जून को सफलतापूर्वक किया गया। इंटर्नशिप के चतुर्थ एवं अंतिम सप्ताह के अंतर्गत छात्रों के लिए विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें अकादमिक प्रशिक्षण से सम्बंधित दो दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार "फण्डामेंटल ऑफ़ प्रोजेक्ट रिपोर्ट राइटिंग" जो कि बलराम कृष्ण अकादमी में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत श्री विमल कुमार द्वारा लिया गया। इस दो दिवसीय वेबिनार में उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी के बच्चों को प्रोजेक्ट राइटिंग की मूलभूत जानकारी के अंतर्गत उसका उद्देश्य, आवश्यकता एवं ढाँचे पर विस्तार से चर्चा करते हुए यह भी सिखाया कि उसे प्रायोगिक तरीके से कैसे बनाया जाता है। इसके अतिरिक्त अकादमिक प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी छात्रों एवं बालमंच के सदस्यों के लिए गूगल फॉर्म और क्विज़ बनाना सीखें पर आधारित एक दिवसीय ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन भी गूगल मीट प्लेटफार्म के माध्यम से सी.टी.सी.एस. की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अर्चना पाल द्वारा दिया गया। सभी प्रतिभागियों को उनके प्रशिक्षण से सम्बंधित प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।

13 जून को सी.टी.सी.एस. के 13वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सी.टी.सी.एस. फैमिली के सभी पदाधिकारियों ने संस्था के उन्नयन एवं भविष्योन्मुखी रणनीतियों पर भी विचार विमर्श के साथ अपने-अपने सुझाव प्रेषित किये। इसके अतिरिक्त एमिटी यूनिवर्सिटी के इंटर्न्स द्वारा विभिन्न मुद्दों पर आधारित क्विज़ेज का भी आयोजन किया गया जिसमें सी.टी.सी.एस की स्थापना दिवस पर आधारित क्विज़, रक्तदान जागरूकता, कोविड 19 के सुरक्षा उपायों पर आधारित क्विज़ के अलावा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आधारित क्विज़ का भी आयोजन बड़ी कुशलतापूर्वक किया गया। जिसमें प्रतिभाग करते हुए पचहत्तर प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन डिज़िटल प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया तथा टॉप तीन विजेता प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र के साथ बधाई प्रेषित की गयी। एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा सी.टी.सी.एस. संस्था पर पीपीटी प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें उन्होंने संस्था के कार्यों के बारे में बताते हुए, अपने-अपने प्रोजेक्ट का विवरण अपलोड करते हुए संस्था की कार्यप्रणाली और सामाजिक कार्यों को और बेहतर कैसे किया जा सकता है इसपर अपने सुझाव भी दिए।

सी.टी.सी.एस. के संरक्षक आलोक अग्रवाल, संस्थापक मनोज कुमार, सह-संस्थापक डॉ. रीतू यादव एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अर्चना पाल ने बताया कि सभी छात्रों को उनके गूगल क्लासरुम में आवंटित सभी टास्क के सबमिशन के पश्चात उन्हें एक माह का इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट एवं प्रमाणपत्र दे दिए गए हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों के लिए फेयरवेल का आयोजन नहीं हो सका पर भविष्य में सभी छात्रों का एक सम्मिलित समारोह अवश्य आयोजित किया जाएगा। जिससे कि इस इंटर्नशिप के उद्देश्य को और सार्थक बनाया जा सके। सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु बधाई प्रेषित करते हुए भविष्य में शैक्षिक प्रशिक्षण पर आधारित कार्यक्रमों को आयोजित कराने एवं समस्त छात्रों को सम्मलित करने के सुझाव पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि वो सदैव सी.टी.सी.एस. परिवार से जुड़े रहेंगे और उन्हें समस्त सूचनाओं से अवगत भी कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ