Pages

प्रबन्धन के साथ वार्ता के बाद अभियन्ताओं ने स्थगित किया अपना असहयोग आन्दोलन

प्रबन्धन ने अभियन्ताओं की सभी समस्याओं पर सतत वार्ता कर सार्थक कार्यवाही का दिया आश्वासन

लखनऊ। उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ के एक सप्ताह से चल रहे असहयोग आन्दोलन के फलस्वरूप प्रबन्धन के साथ हुई संघ की वार्ता में बनी सहमति के बाद अभियन्ताओं ने अपना आन्दोलन वापस लेने का निर्णय लिया। प्रबन्धन ने अभियन्ता संघ द्वारा उठाये गये सभी बिन्दुओं तथा अभियन्ताओं की समस्याओं पर सतत वार्ता कर सार्थक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। विद्युत अभियन्ता संघ के अध्यक्ष वीपी सिंह ने बताया कि अभियन्ताओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण न होने से आक्रोशित विद्युत अभियन्ताओं द्वारा विगत एक सप्ताह से चलाये जा रहे असयोगात्मक आन्दोलन के दृष्टिगत कारपोरेशन प्रबन्धन की अपील पर संघ के प्रतिनिधि मण्डल की चेयरमैन, पावर कारपोरेशन, के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत सम्पन्न हुई। 

उन्होंने बताया कि वार्ता में अभियन्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों एवं ज्वलन्त समस्याओं से प्रबन्धन को अवगत कराया जिसपर प्रबन्धन ने संघ के साथ सतत वार्ता कर सभी समस्याओं पर ससमय नियमानुसार कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। प्रबन्धन की अपील पर एवं प्रबन्धन के साथ सौहार्दपूर्ण वार्ता एवं प्रबन्धन द्वारा दिये गये सार्थक कार्यवाही के पश्चात अभियन्ताओं ने अपना असहयोग आन्दोलन वापस लेने का निर्णय लिया है।

प्रबन्धन के साथ वार्ता में प्रबन्धन की ओर से प्रबन्ध निदेशक(पावर कारपोरेशन), प्रबन्ध निदेशक (उत्पादन एवं पारेषण) एवं अध्यक्ष  तथा संघ की ओर से ए0के0 सिंह पूर्व अध्यक्ष, वी0पी0 सिंह अध्यक्ष, रणवीर सिंह उपाध्यक्ष, ए0एन0 सिंह, संयुक्त सचित, वी0के0 गुप्ता संगठन सचिव, संदीप राठौर, संयुक्त सचिव, आलोक श्रीवास्तव प्रचार सचिव, राहुल सिंह कोषाध्यक्ष आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ