Pages

भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल : प्रयागराज में खुला नया प्रशासनिक कार्यालय

लखनऊ। जनता की बढ़ती बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल ने 1 जून, 2021 से अपने मौजूदा संगठनात्मक ढांचे में बड़ा परिवर्तन करते हुए एक नया प्रशासनिक कार्यालय प्रयागराज में खोला गया है। जिसके अन्तर्गत 269 शाखाएँ व्यवसाय बढ़ाने एवं नए ग्राहको को जोड़ने पर विशेष ध्यान देते हुए आर.बी.ओ. एवं शाखाओं के बीच बहतर तालमेल वयवस्था के लिए किया गया है। यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि इस निर्णय के साथ अब प्रशासनिक कार्यालयों की संख्या 5 से बढ़ कर 6 हो गई है। इस नई संरचना के अन्तर्गत क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालयों की संख्या बढ़ाकर 40 कर दी गई है। जिले की अवधारणा के अनुसार इसके अंतर्गत 58 जिले शामिल होंगे। जिसमे  नए 14 क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बदायूं, पीलीभीत, अयोध्या, अकबरपुर, सीतापुर, प्रतापगढ़, बिजनौर, फतेहपुर, बांदा, हरदोई, देवरिया, सिद्धार्थ नगर, जौनपुर और आजमगढ़  में आन लोकेल किए गए हैं जिनके अंतर्गत 25 जिले आते हैं। 

सीजीएम ने बताया कि इन नए ऑन लोकेल आर.बी.ओ. का पूर्ण दायित्व है कि वे अपने प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के विकास हेतु नियमित आधार पर ग्राहक संपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से अपना बाजार अंश बढ़ाएं। सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को जिलाधिकारियों और सभी सरकारी पदाधिकारियों के साथ संपर्क बनाए रखना है ताकि सरकार द्वारा प्रायोजित स्कीमों का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। इन स्कीमों के माध्यम से व्यवसाय और रोजगार अवसर बढ़ाकर संबंधित क्षेत्रों का विकास करने में बड़ी सहायता मिलेगी। मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना ने बैंक ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे डिजिटल उत्पादों, चैनल का अधिक से अधिक प्रयोग करें ताकि कोविड-19 महामारी के दौरान बिना शाखा में आए अपनी बैंकिंग जरूरतों को पूरा कर सके।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ