Pages

बूटाथान में यूपी स्टार्टअप पॉलिसी 2020 के बारे में दी जानकारी

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पालिसी 2020 पर शुक्रवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देशन में एक ऑनलाइन बूटाथान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि प्रदेश में इनोवेशन, इन्क्यूबेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लोकप्रिय योजना यूपी स्टार्टअप पालिसी 2020 की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत विवि के विभिन्न जनपदों में स्थापित सम्बद्ध संस्थानों में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस बूटाथान का आयोजन यूपी स्टार्टअप पॉलिसी 2020 के सम्बंध में विवि के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों जानकारी प्रदान करना है। 

बूटाथान में आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के कंसल्टेंट आरुष मुंसी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। आरुष मुंसी ने उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पालिसी 2020 के सम्बन्ध में विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की। उन्होंने उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पालिसी 2020 के अंतर्गत संस्थानों को इन्क्यूबेशन सेंटर के सञ्चालन के लिए प्रदान किए जाने वाले अनुदानों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। साथ ही साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश स्टार्टअप पालिसी 2020 के अंतर्गत इन्क्यूबेशन सेंटर पंजीकरण के विषय में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।

उन्होंने बताया कि यदि विद्यार्थियों या शिक्षकों द्वारा पेंटेंट फाइल किया जाता है तो इसके लिए पालिसी में अनुदान प्रदान किये जाने का प्रावधान है। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में 9 आईटी पार्क स्थापित कर रही है। इनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली, कानपुर, आगरा, गोरखपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्राविधिक शिक्षा के विद्यार्थियों को स्वरोजगारपरक बनाने में यह पार्क महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करेंगे। इस अवसर पर लगभग 80 सम्बद्ध संस्थानों के निदेशक, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ