Pages

मोहल्ला क्लास का जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध

लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक संरक्षक दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मोहल्ला क्लास का जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में बच्चों को इकठ्ठा करने के स्थान पर विद्यालय में उपलब्ध स्थान के अनुसार बुलाने का आदेश होना चाहिए। शिक्षकों और महिला शिक्षकों को गाँव में असुरक्षित स्थान पर पढ़ाने में समस्या आ रही है।

संघ ने पुरानी पेन्शन की माँग पर चलाए गए ट्विटर अभियान में 13 लाख से अधिक ट्वीट करके पूरी दुनियां में तथा पूरे दिन भारत में टॉप ट्रेंड कराया। इसी क्रम में 9 और 15 अगस्त को पुनः अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु मीडिया एवं आईटी सेल के गठन का भी प्रस्ताव कार्यसमिति ने पास किया। बैठक में नए शिक्षकों के वेतन, जनपद के अन्दर स्थानांतरण, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पदोन्नति, अर्जित अवकाश, फ्रीज किया गया महंगाई भत्ता, कैशलेस चिकित्सा एरियर भुगतान आदि लंबित मांगों पर भी चर्चा हुई। 

बैठक में दिनेश प्रताप सिंह (संरक्षक), रामकृष्ण सिंह (अध्यक्ष), सत्य प्रकाश मिश्र (महामंत्री), अरुणेंद्र वर्मा (मंत्री), संजय कनौजिया (कोषाध्यक्ष), संतोष यादव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सुरेश जायसवाल, डॉ. विनोद शर्मा, अनीस अहमद, अनिल पाठक, ब्रजेन्द्र सिंह, हेमा त्रिपाठी, किरण सिंह, मानवेन्द्र यादव, तेजपाल मौर्य, सतेन्द्र शिशौदिया, आदित्य, सेवाराम दिवाकर, समरजीत सिंह, अदील मंसूरी मौजूद रहे। मीटिंग का संचालन गजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ