Pages

शिविर में 53 लोगों ने किया रक्तदान

लखनऊ। इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी ने रविवार को अकबर नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। गंभीर बीमारी से पीड़ित गरीब, असहाय और लाचार जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए लगाए गए रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगो ने पहुँचकर रक्तदान किया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि अनिल अरोरा (प्रमुख सचिव) मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में लगभग 53 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर में संस्था के अध्यक्ष क़ुदरत उल्ला ने 50वीं बार रक्तदान किया। कार्यक्रम में मौजूद सपा नेता राहुल सिंह के कहा कि इंसानियत की सेवा के लिए लोगो को रक्तदान करते रहना चाहिए।

इस मौके पर इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान ने बताया कि मानवता के लिए हमारी संस्था सदैव तत्पर है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि जाति- धर्म के बंधनों से ऊपर उठकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग आगे आए और मानव सेवा के इस मिशन को आगे बढ़ाएं। उन्होंने रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए इमरान राजा और फैज़ान कुरैशी का शुक्रिया अदा किया। क़ुदरत उल्ला ने बताया कि टीम इंसानियत को बढ़ाने में सैयद आरिफ, मोहम्मद इमरान, फैज़ान कुरैशी, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, हाफिज सलमान, ज़ुबैर, मोहम्मद सलमान, यूसुफ, अखलाक, नोमान, अफ़ज़ल आदि का सहयोग निरंतर मिल रहा है। इस मौके पर सपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू, संजय सिंह, आसिम मार्शल, फैजुद्दीन, आबिद कुरैसी, वसी अहमद, इमरान भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ