Pages

"अवधी कजरी पिया मेहंदी लिया दे मोतीझील से..."

लखनऊ। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उड़ान के तत्वावधान में मंगलवार को दा ओएसिस इन्दिरानगर में आयोजित उड़ान सावन उत्सव में बनारसी मिर्जापुरी कजरी संग लोकनृत्य की मोहक छटा बिखरी। सावन उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकगायिका वंदना मिश्रा और सरिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। ढोलक की थाप और मंजीरे की रूनझुन के बीच वंदना मिश्रा और साथी कलाकारों ने सावन झूला गीत मोरा भैया आइल अनवया हो सावन में ननदी, अरे रामा सावन माँ घनघोर बदरिया छाई रे हारी, अवधी कजरी पिया मेहंदी लिया दे मोतीझील से, मिर्जापुरी कजरी सेजिया पे लोटे काला नाग हो कचौड़ी गली को सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

प्रियम पाण्डेय एवं मोहिनी बाला ने आया सावन बड़ा मन भावन कजरी गीत की सुखद प्रस्तुति दी। लोक संगीत से सजे कार्यक्रम के अगले सोपान मे बीनू यादव ने ऐसा डमरु बजाया भोलेनाथ ने, कीर्ति ने आयो रे आयो सावन, भारतीय सिंह ने सावन में झूलने गढ़ा दे पिया, सविता कनौजिया ने दिल से बँधी एक डोर, संगीता ने बिंदिया चमके चूड़ी खनकी, मोहिनी ने पहाड़ी पनाह बाना एवं मीना ने मैं तो चटक चली रे मटक चली रे हरियाणवी गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीता।

समारोह में आयोजित उड़ान सावन क्वीन प्रतियोगिता मे रीता यादव, आभा श्रीवास्तव, गुंजन वर्मा, निधि श्रीवास्तव, रोली जैसवाल, गिरीश गौतम, निशा पाण्डेय  सुनीता पटेल, शिल्पी मोहन गुप्ता, प्रतिभा, प्रतिमा, सीमा राय, डाॅक्टर रेखा सिंह, नमिता श्रीवास्तव, नीतू, सिंह, प्रियंका, शर्मिला, नीलम शुक्ला, रंजना, पूजा, सिंह सहित अन्य महिलाओं ने भाग ले कर अपनी नैसर्गिक सुन्दरता के साथ तार्किक और रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन मनीष पंडित और रश्मि पाठक और धन्यवाद ज्ञापन सरिता सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ