google.com, pub-1705301601279513, DIRECT, f08c47fec0942fa0/> हिंदी विश्‍वविद्यालय में गुप्‍त जयंती पर परिचर्चा 3 अगस्त को

Pages

हिंदी विश्‍वविद्यालय में गुप्‍त जयंती पर परिचर्चा 3 अगस्त को

वर्धा। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में राष्‍ट्रकवि मैथिली शरण गुप्‍त की जयंती पर मंगलवार को ‘राष्‍ट्रकवि का राष्‍ट्रबोध’ विषय पर ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल करेंगे। कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश हिंदी संस्‍थान, लखनऊ के कार्यकारी अध्‍यक्ष प्रो. सदानंद प्रसाद गुप्‍त, वरिष्‍ठ कवि एवं चिकित्‍सक डॉ. ओ. पी. गुप्‍ता, मुंबई विश्‍वविद्यालय, हिंदी विभाग के अध्‍यक्ष प्रो. करूणा शंकर उपाध्‍याय तथा काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय, वाराणसी, हिंदी विभाग की आचार्य प्रो. सुमन जैन अपना वक्‍तव्‍य देंगे। कार्यक्रम का स्‍वागत एवं प्रास्‍वाविक वक्‍तव्‍य साहित्‍य विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. अवधेश कुमार देंगे। संचालन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. कृपाशंकर चौबे तथा धन्‍यवाद साहित्‍य विद्यापीठ के प्रो. कृष्‍ण कुमार सिंह ज्ञापित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ