Pages

बाल निकुंज में सजी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भव्य झांकी

लखनऊ। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पावन पर्व जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। घरों व मंदिरों के साथ ही जगह-जगह भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी सजाई जा रही है। वहीं कई जगह आयोजन भी शुरू हो गए हैं। बाल निकुंज इण्टर कालेज, मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को राधा संग भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकी कालेज प्रांगण में सजाई गई। जहाँ भगवान श्रीकृष्ण की छठी उत्सव तक भक्त दर्शन कर सकेंगे। 

भगवान श्रीकृष्ण के किरदार में कक्षा 10 की तनु निषाद और राधा की वेशभूषा में अदिति यादव आकर्षण का केन्द्र रहीं। पूरी झांकी को सजाने व आकर्षक रूप देने में सहायक अध्यापिका प्रीति त्रिवेदी का निर्देशन सराहनीय रहा। जिनके निर्देशन में कक्षा 10 की अदिति, तान्या, तनु, नव्या, रिचा व कक्षा 9 की निशा व नेहा ने झांकी में चार चांद लगा दिया और सराहना की पात्र बनीं। इस मौके पर कॉलेज के एमडी एचएन जायसवाल, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी सहित समस्त टीचर्स व कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ