Pages

कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए राहत की खबर, अब इस दिन रहेगी बंदी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले नहीं हैं। कुछ शहरों में सिंगल संख्या में केस मिल रहे हैं। मगर ट्रेस्ट, ट्रैक व ट्रीटमेंट से यूपी की स्थिति दूसरे राज्यों से काफी बेहतर है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूल-कॉलेज खोलने के साथ ही कोचिंग संस्थानों को भी खोले जाने का आदेश दे दिया है। सीएम के इस फैसले से करीब डेढ़ साल से बंद चल रहे कोचिंग संस्थानों को संजीवनी मिली है। उधर, प्रदेश में दो दिन की साप्ताहिक बंदी हटाते हुए पहले की तरह सिर्फ रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा। 

योगी सरकार ने बुधवार को कोविड प्रबंधन के लिए टीम-9 को निर्देश दिए हैं कि रविवार को छोड़कर तत्काल प्रभाव से कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दी है। कोचिंग संस्थानों कोरोना हेल्प डेस्क की स्थापना करना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने आदेश दिए हैं कि सभी स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाए। इसी के साथ सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है। 
राज्य में कोरोना कर्फ्यू सिर्फ रविवार को रहेगा। अब सोमवार से शनिवार तक बाजार खुलेंगे। 14 अगस्त से यह निर्देश प्रभावी हो जाएगा। हालांकि सुबह छह बजे से रात दस बजे तक रात्रि कर्फ्यू अभी लागू रहेगा। 
कोरोना संक्रमण की पहली लहर से ही प्रदेशभर में शैक्षिक संस्थानों के साथ ही कोचिंग संस्थान बंद हैं। मगर संक्रमण होने पर स्कूल, कॉलेज खोल दिए गए थे। लेकिन दूसरी लहर में प्रकोप बढ़ने पर फिर से लाकडाउन लगा तो कोचिंग संस्थानों के खुलने की उम्मीद खत्म हो गई थी। अब प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण है, इसलिए सरकार ने मध्यम और उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने का भी फैसला कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ