Pages

तीन दिवसीय आकांक्षा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 7 सितम्बर से

कोरोना प्रोटोकाल के तहत होगा नाटकों का मंचन 

लखनऊ। रंगमंच के क्षेत्र में अग्रणी नाट्य संस्था आकांक्षा थियेटर आर्ट्स के तत्वावधान में आगामी 7 सितम्बर से 9 सितम्बर तक त्रिदिवसीय आकांक्षा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव-2021 का आयोजन भृगुदत्त प्रेक्षागृह डी.ए.वी.पी.जी. कालेज लखनऊ में किया जाएगा। इस बात की जानकारी आकांक्षा थिएटर आर्टस के पंजीकृत कार्यालय में बी.एन.ओझा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई प्रबन्ध कार्यकारणी समिति की बैठक में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के संयोजक प्रभात कुमार बोस ने दी। उन्होने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के अन्तर्गत त्रिदिवसीय आकांक्षा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव-2021 की शुरुआत आगामी 7 सितम्बर से होगी। जिसमे पहले दिन आकांक्षा थिएटर आर्ट्स की प्रस्तुति के तहत मुंशी प्रेमचन्द द्वारा लिखित नाटक मंत्र का मंचन उनके निर्देशन में अपरान्ह-2:00 बजे एवं इसी दिन श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति की प्रस्तुति के तहत सांयकाल-4:00 बजे मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित एवं अचला बोस द्वारा निर्देशित नाटक बेटों वाली विधवा का मंचन किया जाएगा।

प्रभात बोस ने बताया कि 8 सितम्बर को देवसु थियेटर आर्ट्स सोसाइटी की प्रस्तुति के तहत जीतेन्द्र मित्तल और डॉ. डी.सी. पांडेय द्वारा लिखित एवं अशोक लाल द्वारा निर्देशित नाटक मारे गए गुलफाम का मंचन दोपहर 2:00 बजे एवं इसी दिन शाम 3:00 बजे स्वर्ण संगीत एंव नाट्य समिति की प्रस्तुति के तहत राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा लिखित एवं तरुण मुखर्जी द्वारा निर्देशित नाटक घर का बजट का मंचन किया जाएगा। इसी दिन शाम 4:00 बजे गरीब निर्बल उत्थान समिति की प्रस्तुति के अन्तर्गत डॉ. शंकर शेष द्वारा लिखित एवं मोहित यादव द्वारा निर्देशित नाटक फंदी का मंचन किया जाएगा।

आकांक्षा थिएटर आर्टस के अध्यक्ष बी.एन.ओझा ने बताया कि आकांक्षा राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के क्रम में 9 सितम्बर को कंसल्ड थिएटर आर्ट्स सोसाइटी की प्रस्तुति के तहत अपरान्ह-2:00 बजे डॉ. शंकर शेष द्वारा लिखित एवं अनुपम बिसरिया द्वारा निर्देशित नाटक आधी रात के बाद एवं इसी दिन शाम 4:00 बजे उमंग फाउंडेशन की प्रस्तुति के तहत  पद्मश्री के .पी .सक्सेना द्वारा लिखित एवं अनुपम बिसारिया द्वारा निर्देशित नाटक गज फुट इंच का मंचन किया जाएगा। बैठक में आकांक्षा थिएटर आर्टस की सचिव अचला बोस, कार्यक्रम संचालक रितेश सोनकर सहित अन्य प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ