Pages

डीएम ने फैजुल्लागंज में घर-घर दी दस्तक, दिए ये निर्देश

लखनऊ। क्या आपके घर में कोई डेंगू, मलेरिया या बुखार से पीड़ित तो नहीं है। इससे बचाव के बारें में आपको जानकारी है,  क्या आप सावधानी बरत रहे हैं? गुरुवार दोपहर फैजुल्लागंज इलाके में घर-घर दस्तक देकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लोगों से कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे। राजधानी में डेंगू व संचारी रोगों सहित बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। करीब एक दर्जन लोग डेंगू के डंक की चपेट में आ चुके हैं। कार्ड टेस्ट में डेंगू के लक्षण मिले हैं। जिसमें फैजुल्लागंज इलाके के निवासी भी शामिल हैं। 

फैजुल्लागंज इलाके में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, काफी संख्या में लोग बुखार से पीड़ित हैं। ऐसे में संचारी रोगों की रोकथाम व साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार दोपहर ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजुल्लागंज और आसपास के इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ (वेक्टर बॉर्न) डा. केपी त्रिपाठी ने नगर मलेरिया इकाई व स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में चलाए अभियान की जानकारी डीएम को दी, जिसपर डीएम ने संतुष्टि जाहिर की। डीएम ने आशा बहुओं से भी जानकारी ली और उनके कार्यो की सराहना करते हुए सम्मानित किए जाने की बात कही। 

ज़िलाधिकारी ने घर-घर दस्तक दी और लोगो से पूछा कि उनके घर में कोई डेंगू, मलेरिया आदि से पीड़ित तो नही है। साथ ही साथ ज़िलाधिकारी ने लोगो को संचारी रोगों के बारे में जागरूक किया और इन से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया। ज़िलाधिकारी द्वारा लोगो को संचारी रोग से सम्बंधित व दूषित जल से सम्बंधित बचाव के बारे में जागरूक करने वाले पम्पलेट भी वितरित किये गए। क्षेत्रीय पार्षद अमित मौर्या ने जिलाधिकारी से कूड़ाघर में तब्दील हो चुके खाली प्लॉटों के मालिक को नोटिस जारी करने की मांग की। जिसपर डीएम ने आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।

●संचारी रोगों की रोकथाम व साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िलाधिकारी पहुंचे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजुल्लागंज

● जिलाधिकारी ने किया सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण

●स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमो को विशेष सतर्कता बरतने के दिये निर्देश, साथ ही नगर निगम के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाने के दिये निर्देश

●फांगिंग की छोटी बड़ी गाड़ियों को ज़िलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

● फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय के जलभराव वाले एरिया का किया निरीक्षण

●आम जनमानस से किया संवाद, लोगो को पम्पलेट बांटकर किया संचारी रोग के प्रति जागरूक

● जलभराव वाले एरिया में विशेष सफाई अभियान व एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के दिये निर्देश

●साफ सफाई व फांगिंग के लिए टीमें बनाकर चलाया जाए  वृहद अभियान

● संचारी रोग से पीड़ित व्यक्तियों की मॉनिटरिंग नियमित कराई जाए मॉनिटरिंग और उपलब्ध कराई जाए दवाई

ज़िलाधिकारी द्वारा नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग को संचारी रोगों के हॉट स्पॉट क्षेत्रों विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। साथ ही नगर निगम के द्वारा उक्त क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चला कर नाले नालियों आदि की साफ सफाई कराने व फग्गिग कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा वृहद स्तर पर फग्गिग कराने के उद्देश्य से छोटी व बड़ी फांगिंग की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ज़िलाधिकारी ने बताया गया कि यहां से रवाना की गई सभी गाड़ियां हॉट स्पॉट क्षेत्रों वृहद स्तर पर फांगिंग करना सुनिश्चित करेगी।

ज़िलाधिकारी ने फैजुल्लागंज वार्ड द्वितीय के पार्षद जगलाल यादव की शिकायत पर जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकरी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि इन जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाते हुए एन्टी लार्वा का भी छिड़काव किया जाए। जिसके लिए ज़िलाधिकारी द्वारा नगर निगम को तत्काल 100 लीटर एन्टी लार्वा उपलब्ध करा दिया गया। ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी नालियों, नालो या जहां जहाँ जलभराव है उसमें साफ सफाई के साथ एंटी लार्वा का भी छिड़काव किया जाए ताकि डेंगू मलेरिया आदि के मछर उसमे न पैदा हो पाए। ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि साफ सफाई व फांगिंग के लिए टीमें बनाकर वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाए। साथ ही संचारी रोग से पीड़ित व्यक्तियों की नियमित मॉनिटरिंग व उनको दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए। 

निरीक्षण में सीएमओ डा. मनोज अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ डा. केपी त्रिपाठी, डीएमओ डीएन शुक्ला, एसीएमओ डा. मिलिंद, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, पार्षद अमित मौर्या, जगलाल मौर्या, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुनील रावत, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशांत वर्मा, यूसीएचसी अलीगंज की अधीक्षिका डा. अनामिका गुप्ता, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दीवान चंद्र वर्मा, यूपीएचसी फैजुल्लागंज की प्रभारी डा. आसमा जबीन, जोनल अधिकारी अम्बी बिष्ट, कर अधीक्षक जेपी यादव, एसएफआई रूपेंद्र भास्कर, सत्येंद्र, जलकल विभाग के जेई आरपी सिंह, एम्बेड के समन्वयक धर्मेंद्र त्रिपाठी व बीसीसीएफ शशि मिश्रा, मलेरिया निरीक्षक श्वेता चौरसिया, सुपरवाइजर उरूज फातिमा, राजकरन सिंह, अरुण मिश्रा, शैलेंद्र पांडेय, मो. अब्बास जैदी, सलीम अहमद फील्ड वर्कर प्रदीप त्रिपाठी, ओम प्रकाश, रामलाल, विजय प्रकाश, रमेश यादव, रमेश चंद्र, अनिल श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एम्बेड ने लगाया जागरूकता स्टॉल

इस दौरान फैमिली हेल्थ इंडिया "एम्बेड" की टीम ने स्टॉल लगाकर लोगों को डेंगू, मलेरिया सहित संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी और आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने घर-घर दस्तक देकर लोगों खासकर महिलाओं को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के तरीके बताए। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी स्टॉल का निरीक्षण किया। एम्बेड के समन्वयक धर्मेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रुट प्लान के अनुसार मच्छरजनित बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए संवेदनशील बस्तियों में नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। स्टॉल में एम्बेड की बीसीसीएफ शशि मिश्रा भी मौजूद रहीं।

डीएम के निरीक्षण से मचा हड़कम्प

एक बार फिर चर्चा में आये फैजुल्लागंज इलाके में गंदगी का अंबार है। बजबजाती नालियां, कूड़ाघर में तब्दील हो चुके खाली प्लॉटों में जलभराव व जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर बीमारियों को दावत दे रहे हैं। गुरुवार को डीएम के निरीक्षण की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। सुबह से ही नगर निगम की टीम नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजुल्लागंज व आसपास के क्षेत्रों को चमकाने में जुटी रही। यहीं नहीं नाले-नालियों से निकाले जा मलवे को भी तुरंत हटा दिया गया जिससे डीएम को कोई कमी न दिखे। हालांकि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सफाई व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ